यू-ट्यूबर के बुलावे पर फ्री प्ले-स्टेशन के लिए जुटे लोग,न्यूयॉर्क सिटी में मचा हुड़दंग

Share on:

न्यूयॉर्क। अमेरिका के न्यूयॉर्क से हाल ही में एक दंगे का मामला सामने आया है, जहां लोग मुफ्त के प्ले-स्टेशन को लेने के लिए झगड़ा करते नजर आए। दंगे का कारण एक यू-ट्यूबर बताया जा रहा है। यू-ट्यूबर का नाम सीनेत है,जिसने लोगों को मुफ्त में प्ले स्टेशन देने की घोषणा की थी। लोग यूनियन स्क्वायर पार्क में प्ले स्टेशन लेने के लिए इकट्ठा हुए थे। रिपोर्ट की माने तो करीब 2 हजार लोगों की भीड़ यूनियन स्क्वायर पार्क पर जुट गई थी।

आपको बता दे कि भीड़ ज्यादा इकट्ठा हो जाने से लोगों में अफरा तफरी का माहौल बन गया,लोगों में भगदड़ मच गई। कई लोग घायल हो गए और गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। इन्हें कंट्रोल करने के लिए मौके पर हजार से ज्यादा पुलिस पहुंची। उसके बाद लोगों ने ट्रेन स्टेशन और गाड़ियों पर चढ़कर पुलिस पर बोतल फेंकी और बैरिकेड तोड़ दिए।

अमेरिका के न्यूयॉर्क में हुए इस दंगे की जड़ यू-ट्यूबर सीनात को बताया जा रहा है, यू-ट्यूबर सीनात ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उसने अपने फैन्स को 300 प्ले-स्टेशन बांटने की बात कही थी। जिसके कारण लोग प्ले-स्टेशन लेने 1 बजे यूनियन स्क्वायर पर जुटने लगे थे। बाद में लोगों के बीच प्ले-स्टेशन को लेकर लड़ाईयां होने लगी जो की बाद में दंगे में तबदील हो गई।

भीड़ बेकाबू होने के बाद लोग गाड़ियां तोड़ने लगे और उन पर नाचने लगे। अमेरिका के न्यूयॉर्क में हुए दंगे को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।