उज्जैन : संभागीय पेंशन अधिकारी सज्जनलाल मालवीय ने जानकारी दी कि भारतीय स्टेट बैंक द्वारा राज्य शासन के पेंशनरों के जीवन प्रमाण-पत्र घर बैठे ऑनलाइन जमा करने की सुविधा युआरएल www.pensionseva.sbi.in के माध्यम से एक नवम्बर 2021 से प्रारम्भ की गई है। अब भारतीय स्टेट बैंक से पेंशन प्राप्त करने वाले समस्त पेंशनर और परिवार पेंशनर वीडियो कॉल के माध्यम से अपना जीवन प्रमाण-पत्र ऑनलाइन जमा करा सकेंगे। इससे वृद्ध पेंशनरों को जीवन प्रमाण-पत्र के लिये अनावश्यक रूप से बैंक शाखा में होने वाली असुविधा से निजात मिलेगी। संचालक संचालनालय पेंशन भविष्य निधि एवं बीमा भोपाल के जेके शर्मा द्वारा उक्त सुविधा से लाभ प्रदेश के अधिक से अधिक राज्य शासन के पेंशनरों को प्राप्त करने का अनुरोध किया गया है।
ये भी पढ़े – सोने की मांग कोविड पूर्व के स्तर पर पहुंची