नई दिल्ली: देशभर के पेंशनरों (pension) के लिए एक खबर खतरे की घंटी की तरह सामने आई है। आपको बता दें कि, अगर आपने फ़रवरी से पहले कुछ जरुरी काम पूरे नहीं किये तो आपकी पेंशन रुक सकती है। अगर आपने अभी तक आपने जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं किया है तो जल्द जमा कर दें।दरअसल, आगामी 28 फरवरी के बाद लाइव सर्टिफिकेट जमा नहीं होंगे जिसकी वजह से मार्च 2022 की पेंशन अटक सकती है। इसके लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों का इस्तेमाल कर सकते है।
हालांकि राहत की खबर यह है कि, आरबीआई ने केवाईसी अपडेशन की डेडलाइन भी 31 मार्च 2022 तक बढ़ा दी है। हाल ही मे मोदी सरकार ने लाखों पेंशनरों (Pensioners) को बड़ी राहत दी है। जिसके तहत मोदी सरकार ने जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की तारीख को करीब 2 महीने आगे बढ़ा दिया है।साथ ही अब मोदी सरकार ने जीवन प्रमाण पत्र के जमा करने की तिथि को 31 दिसंबर 2021 से बढ़ाकर 28 फरवरी 2022 कर दिया गया है। जिसके चलते अब पेंशनर्स फरवरी तक लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते है।
गौरतलब है कि, आमतौर पर यह प्रमाण पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर होती है। हालांकि पहले 30 नवंबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर 2021 कर दिया गया था। वहीं अब इसको 28 फरवरी 2022 तक का विस्तार दे दिया गया है। अब 28 फरवरी 2022 तक लाइफ सर्टिफिकेट (Jeevan Pramaan Patra or life certificate) जमा कर सकते है। इस लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने से पता चलेगा कि पेंशन पाने वाला व्यक्ति जीवित है या नहीं।
ऑनलाइन सर्टिफिकेट जमा करने की प्रक्रिया
अगर आप ऑनलाइन जमा करना चाहते है तो इसके लिए आपको जीवन प्रमाण पोर्टल https://jeevanpramaan.gov.in/ पर विजिट करना होगा। पोर्टल से जीवन प्रमाण ऐप डाउनलोड करें इसके लिए आपको UDAI द्वारा मान्य फिंगरप्रिंट डिवाइस होना जरुरी है। आप स्मार्टफोन के जरिये ईमेल आईडी और मानकों का उपयोग करते हुए ऐप में बताए गए तरीकों के से जीवन प्रमाण पत्र घर बैठे जमा कर सकते हैं।
आप 12 बैंकों SBI, PNB, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, UCO बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस यानी घर पर बैंकिंग सुविधा का इस्तेमाल कर डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। doorstepbanks.com या www.dsb.imfast.co.in/doorstep/login, या ‘डोरस्टेप बैंकिंग’ मोबाइल ऐप के जरिये डोरस्टेप सेवा बुक कर सकते हैं।