Paush Purnima 2022: आज है पौष पूर्णिमा, जानिए शुभ मुहूर्त और महत्त्व

Pinal Patidar
Published on:

Paush Purnima 2022: पूर्णिमा एक ऐसा दिन होता है जिस दिन चन्द्रमा अपने पूर्ण आकार में होता है और पूर्णिमा के दिन को ही चन्द्रमा का दिन भी कहां जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार पूर्णिमा हिन्दू धर्म में बड़ा ही महत्व रखती है, केवल इस दिन चाँद की पूजा की जाती है।

Know The Date And Worship Method Of Paush Purnima

इस बार की पूर्णिमा की ख़ास बात ये है ये पौष का महीना चल रहा है और पौष माह में आयी पूर्णिमा काफी शुभ होती है, इसलिए इसे पौष पूर्णिमा भी कहते है। पूर्णिमा की तिथि बड़ी ही ख़ास होती है क्योकि यह दिन और तिथि दोनों चन्द्रमा को अतिप्रिय होते है। ऐसे में पौष माह की पूर्णिमा तिथि 17 जनवरी यानि आज है।

Also Read – Love Horoscope : जानिए आपके प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा दिन

कब है पौष पूर्णिमा? जानें महत्व, मुहूर्त व अन्य जरूरी बातें - Jansatta

बात अगर हिंदू ग्रंथों की जाए तो इस दिन पौष पूर्णिमा को दान-स्नान और सूर्य देव को अर्घ्य देने का भी विशेष महत्व बताया गया है। साथ ही इस दिन काशी, प्रयागराज और हरिद्वार में गंगा स्नान करना बेहद शुभ बताया जाता है।

Guru Purnima 2021: Know Date, Tithi, Subh Yog & Significance Of Ashadha  Purnima

पूर्णिमा व्रत का शुभ मुहूर्त
पौष पूर्णिमा तिथि आरंभ: 17 जनवरी, सोमवार रात्रि 3:18 मिनट पर
पौष पूर्णिमा तिथि समाप्त: 18 जनवरी, मंगलवार प्रातः5: 17 मिनट तक
पूर्णिमा का व्रत 17 जनवरी को ही मान्य

Sharad Purnima 2020: आज पृथ्वी से 4 लाख 6 हजार 394 किलोमीटर दूर रहेगा चांद  - Paryavaranpost

हिन्दू धर्मो में पौष पूर्णिमा का महत्व-
वेदो ग्रंथो और हिन्दू धर्मो की मान्यताओं के अनुसार यह माह पौष का होता है इस माह को सूर्य देव का माह माना जाता है। मान्यता है कि इस मास में सूर्य देव की आराधना से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसलिए पौष पूर्णिमा के दिन पवित्र नदियों में के पूजन से मनोकामनाएं पूर्ण होती है और जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं। साथ ही घर में सुख,समृद्धि, शांति सभी बानी रहती है।