नई दिल्ली: डेयरी सेगमेंट में पारले एग्रो (Parle Agro) की विविधता किसी क्रांति से कम नहीं रही है। इसे जारी रखते हुए, पारले एग्रो ने कॉफी के स्वाद वाला बिलकुल नया ड्रिंक स्मूद कॉफी फ्रैपे लॉन्च किया है। कई कैटेगरीज और ब्राण्ड्स के पेयों की यह विशाल कंपनी स्मूद के तहत उपभोक्ताओं के लिये एक नये स्वाद की पेशकश करते हुए डेयरी सेगमेंट में अपनी असाधारण सफलता को जारी रखना चाहती है। नये वेरियेंट को ग्राहकों के लिये एक कैम्पेन द्वारा पेश किया गया है, जिसमें उसके नेशनल ब्राण्ड एम्बेसेडर वरुण धवन हैं।
Must Read –गाने की शूटिंग के लिए महेश्वर पहुंची Sara Ali Khan, अमृता सिंह संग वायरल हुई तस्वीरें
![पारले एग्रो ने कॉफी स्मूद कॉफी फ्रैपे किया लॉन्च, वरूण धवन को बनाया ब्राण्ड एम्बेसेडर](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2022/01/12.jpeg)
कॉफी फ्रैपे के टेलीविजन विज्ञापन में वरूण धवन ‘’दस का दूध, ओह सो स्मूद!’’ जिंगल के साथ नया फ्लेवर पेश करते हैं। इस फ्लेवर्ड मिल्क ब्राण्ड के मूल संदेश को आवाज देते हुए वरूण धवन की शख्सियत मजेदार लगती है और वे ब्राण्ड के वफादारों को यह ड्रिंक आजमाने के लिये प्रोत्साहित करते हैं।
![पारले एग्रो ने कॉफी स्मूद कॉफी फ्रैपे किया लॉन्च, वरूण धवन को बनाया ब्राण्ड एम्बेसेडर](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2025/02/GIS_5-scaled-e1738950369545.jpg)
Must Read –दिग्विजय सिंह पर गृहमंत्री का तीखा वार, कहा- सुपारी ले रखी…
नये फ्लेवर के लॉन्च पर अपनी बात रखते हुए, पारले एग्रो की जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर और सीएमओ नादिया चौहान ने कहा, “स्मूद के साथ हमने रिकॉर्डतोड़ बिक्री करते हुए भारत में फ्लेवर्ड मिल्क कैटेगरी में तहलका मचाया था। केवल छह महीने में दो वेरियेंट्स के साथ स्मूद आज देश में फ्लेवर्ड मिल्क कैटेगरी की वृद्धि का नेतृत्व कर रहा है। विस्तार जारी रखने की योजनाओं के साथ हमने नया वेरियेंट स्मूद कॉफी फ्रैपे लॉन्च किया है।
हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews