हबीबगंज स्टेशन के उद्घाटन तक बंद रहेगी प्लेटफार्म नं1 की पार्किंग, ऐसी रहेगी सुविधा

Share on:

भोपाल: हबीबगंज रेलवे स्टेशन के उद्घाटन की पूरी तैयारी कर ली गई है। ऐसे में प्लेटफार्म नंबर-1 की तरफ कार्यक्रम का मंच बनाया जा रहा है जिसके चलते आज से पार्किंग बंद कर दी गई है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए स्टेशन की पार्किंग व्यवस्था में कई बदलाव किए गए है।

दरअसल, पीएम मोदी के उद्घाटन के चलते 9 नवंबर से 15 नवंबर तक ये प्रभावी रहेगा। आज से प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर पार्किंग पूरी तरह बंद कर दी गई है। ऐसे में यहां 12 नवंबर तक ड्रॉप एंड की सुविधा रहेगी। लेकिन कार्यक्रम के बाद 13 नवंबर से यह सुविधा भी बंद हो जाएगी।

ये भी पढ़ें – बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने की लक्ष्मीनारायण गुप्ता से मुलाकात, किया सम्मानित

ऐसी रहेगी सुविधा –

जानकारी के मुताबिक, 9 से 12 नवंबर तक स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक-1 की ओर दोपहिया और 4 पहिया वाहनों की पार्किंग बंद रहेगी। ऐसे में सिर्फ ड्राप एंड गो की सुविधा रहेगी। उसके बाद 13 से 15 नवंबर तक प्लेटफॉर्म क्रमांक-1 की ओर 2 पहिया और 4 पहिया वाहनों का प्रवेश निषेद रहेगा।

वहीं ड्राप एंड गो की सुविधा भी नहीं रहेगी। बताया जा रहा है कि ऐसे में उपरोक्त अवधि में वाहनों के पार्किंग की सुविधा प्लेटफॉर्म क्रमांक 5 पर की जाएगी। वहीं स्टेशन प्रवेश द्वार पर उपलब्ध पार्किंग के अतिरिक्त बाईं ओर स्थित ओल्ड कंस्ट्रक्शन कार्यालय परिसर में भी पार्किंग के लिए स्थान उपलब्ध रहेगा।