Paris Olympics: कंगना रनौत का Olympic में लड़की से ‘लड़के’ के भिड़ने पर फूटा गुस्सा, दिया यह बयान

Shivani Rathore
Published on:

एक और नया विवाद पेरिस ओलंपिक 2024 से सामने आया है। महिला बॉक्सर का मुकाबला बॉक्सिंग मैच में एक ‘लड़के’ से करा दिया गया। बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत इसे लेकर भड़क उठीं और अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बड़ा बयान दिया।

बता दें की गुरुवार को एंजेला कैरिनी का मुक़ाबला अल्जीरिया की ईमान ख़लीफ़ से हुआ। यह मैच सिर्फ 46 सेकंड तक ही चला। इतने में ही ईमान ने एंजेला को घायल कर दिया। इसे लेकर कंगना ने कहा की यह मैच देख कर ऐसा लग रहा था जैसे कोई मर्द एक औरत को मार रहा है।

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा की इस लड़की को एक ऐसे इंसान से लड़ना पड़ा जिसकी हाइट 7 फ़ीट की है, जिसका जन्म पुरुष के रूप में हुआ। उसने बॉक्सिंग रिंग में एक पुरुष की तरह ही मारा लेकिन यह कहता है की यह एक लड़की है। आगे उन्होंने कहा की अब आप ही अनुमान लगाइये की यह मैच किसने जीता होगा। ऐसे में कोई भी अपनी बेटी की नौकरी या मैडल न छीन पाए इसीलिए इसके खिलाड़ आवाज़ उठाये।