पेरिस ओलंपिक ने भारतीय हॉकी टीम ने इतिहास रचते हुए ग्रेट ब्रिटेन को में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। बता दें चार क्वार्टर के खत्म होने के बाद दोनों टीमों का स्कोर 1-1 की बराबरी पर था। टीमों ने निर्धारित समय तक बढ़त बनाने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो पाएं। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट हुआ, जिसमें भारत ने 4-2 से जीत दर्ज की। पेनल्टी शूटआउट में हरमनप्रीत सिंह, सुखजीत, ललित और राजकुमार पाल ने गोल किए। टीम इंडिया ने टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में भी ब्रिटेन को हराया था। अब भारतीय टीम फाइनल में जाकर स्वर्ण पदक जीतना चाहेगी।
इससे पहले दूसरे क्वार्टर में भारत के लिए खबर अच्छी नहीं आई। अमित रोहिदास को विपक्षी खिलाड़ी से टकराने के लिए रेड कार्ड देकर मैच से बाहर कर दिया गया। हालांकि टक्कर जानबूझकर नहीं हुई थी लेकिन जर्मनी के टीवी अंपायर ने भारत के खिलाफ फैसला दिया और मैच से एक खिलाड़ी कम हो गया। यहाँ अंपायर के फैसले पर कॉमेंट्री कर रहे लोगों ने भी सवाल खड़ा किया।
भारत ने डिफेन्स से ही अंतिम क्वार्टर में मुकाबला ड्रॉ करा दिया। इंग्लैंड के लगातार हो रहे हमले को रोकते हुए भारत ने मुकाबला 1-1 के बाद पेनल्टी कॉर्नर में ला दिया। भारत ने 10 प्लेयर्स के साथ खेलते हुए कमाल कर दिया। इसके बाद शूटआउट में भारत ने मुकाबला 4-2 से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। लगातार दूसरी बार भारत ने सेमीफाइनल में जगह बनाई।