परमवीर चक्र विजेता होंगे केबीसी 12 के ग्रैंड फिनाले में सम्मानित

Share on:

कौन बनेगा करोड़पति का 12वें सीजन अब समाप्त होने जा रहा है। 15 जनवरी को सेना दिवस के मौके पर सोनी टीवी ने केबीसी का एक खास प्रोमो जारी किया है। जिसमे कारगिल के हीरो सूबेदार मेजर योगेंद्र सिंह यादव और सूबेदार संजय सिंह के सम्मान के साथ केबीसी 12 को समाप्त किया जायेगा। परमवीर चक्र विजेता ये दोनों वीर केबीसी 12 में ग्रांड फिनाले एपिसोड के खास मेहमान बनकर आएंगे। दोनों ही वीर अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर बैठें नज़र आएंगे।
अमित जी इस शो के अगले सीजन को होस्ट नहीं करेंगे क्योंकि हाल ही में अमिताभ बच्चन ने बताया कि, ‘वे अब थक गए हैं और रिटायर हो रहे हैं.’78 साल के अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति की होस्टिंग शुरू से ही करते आ रहे है। इस शो की लोकप्रियता में उनका भी बहुत अहम योगदान रहा है। कौन बनेगा करोड़पति के इस सीजन में अब तक 4 कंटेस्टेंट्स 1 करोड़ रुपए जीत चुके है, और खास बात यह है कि इस बार करोड़पति बनने वाले सभी कंटेस्टेंट्स महिलाएं ही है। इस सीजन में अब तक किसी कंटेस्टेंट ने 7 करोड़ रुपए नहीं जीते है। कौन बनेगा करोड़पति के 12वां सीजन में जो कि 22 जनवरी को समाप्त हो रहा है, इसके खास अवसर पर कारगिल के युद्ध के दोनों जांबाज हॉट सीट पर बैठेंगे।