मध्य प्रदेश के पैरा खिलाड़ियों को मिलेगी स्पेशल ट्रेनिंग, खेल मंत्री विश्वास सारंग का बड़ा ऐलान

Share on:

खेल मंत्री विश्वास सारंग ने पेरिस पैरालिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर लौटे जूडो खिलाड़ी कपिल परमार के भोपाल पहुंचने पर स्वागत किया। इसके अलावा खेल मंत्री विश्वास सारंग ने बड़ा ऐलान किया है।

पेरिस में खेले गए पैरालिंपिक-2024 में पिछले दिनों ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले मप्र के लाड़ले सपूत कपिल परमार शुक्रवार को भोपाल पहुंचे। यहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया। तात्या टोपे स्टेडियम में प्रदेश के खेल व युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने कपिल से भेंट कर उन्हें सम्मानित किया और पेरालिंपिक गेम्स में पदक जीतने पर बधाई दी।

खेल मंत्री सारंग ने इस मौके पर पैरा खिलाड़ियों के हित में एक बड़ी घोषणा की है। मंत्री सारंग ने कहा कि प्रदेश की सभी खेल अकादमियों में पैरा खिलाड़ियों के लिए अलग से ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाएगी। पैरा खिलाड़ियों के लिए नौकरी के साथ विशेष बजट का भी प्रविधान किया जाएगा।