PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर ग्वालियर में अनोखे ढंग से उत्सव मनाया गया। यहां स्थित पीएम मोदी के एकमात्र मंदिर में भक्तों ने उनकी प्रतिमा का गंगाजल से अभिषेक कर पूजा-अर्चना की और आरती उतारी।
अटल बिहारी वाजपयी के साथ पीएम मोदी की प्रतिमा
ग्वालियर स्थित सत्यनारायण की टेकरी पर प्रधानमंत्री मोदी के समर्थकों द्वारा यह मंदिर स्थापित किया गया है। यहां पहले से पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगी हुई है और उनके समीप ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिमा भी स्थापित है। खास बात यह है कि यहां प्रतिदिन सुबह-शाम पुजारी विधिवत पूजा करते हैं, वहीं उनके जन्मदिवस पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक एकत्रित होकर श्रद्धा व्यक्त करते हैं।
ग्वालियरवासियों ने श्रद्धा से बनाया मंदिर
मंदिर में स्थापित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिमा लगभग डेढ़ फुट ऊंची है। स्थानीय लोगों का मानना है कि प्रधानमंत्री ने न केवल भारत की प्रतिष्ठा को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है, बल्कि हिंदुत्व की पहचान को भी वैश्विक स्तर पर स्थापित किया है। इसी श्रद्धा और सम्मान की भावना से ग्वालियरवासियों ने उनके लिए यह मंदिर बनवाया है।