पप्पू यादव ने कांग्रेस को किया सावधान, जानें बिहार में किसकी बनेगी सरकार

Shivani Rathore
Published on:

बिहार की रुपौली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जेडीयू और आरजेडी को बड़ा झटका लगा। निर्दलीय उम्मीदवार को जनता ने अपना विधायक चुना। पप्पू यादव ने इसे लेकर बताया कि बिहार में किसकी सरकार बन सकती है?

इंडिया गठबंधन को बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 में बड़ा झटका लगा था और एनडीए ने अपनी जीत बरकरार रखी थी। मगर रुपौली उपचुनाव के नतीजे ने सबको चौंका दिया। एनडीए और इंडिया के उम्मीदवारों को इस उपचुनाव में हार का सामना करना पड़ा और तीसरे निर्दलीय उम्मीदवार ने बाजी मार ली। निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने उपचुनाव के परिणाम आने के बाद विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस को सावधान किया।

रुपौली विधानसभा में जनता ने दो चुनावों में निर्दलीय उम्मीदवारों को अपना वोट दिया। निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पप्पू यादव ने 2024 में और उपचुनाव में शंकर सिंह ने जीत हासिल की। इसे लेकर सांसद पप्पू यादव ने आरजेडी और जेडीयू पर निशाना साधा।