वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 7 बल्लेबाज, 4 गेंदबाज और 4 ऑलराउंडर्स को मिली जगह, 5 अक्टूबर से टूर्नामेंट होगा शुरू

Author Picture
By Ritik RajputPublished On: September 5, 2023

ODI World Cup 2023, नई दिल्ली। भारत विश्व कप 2023 टीम वर्ल्ड कप में अब सिर्फ एक महीने का वक्त है और मंगलवार को इस मेगा टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया। टीम इंडिया फिलहाल एशिया कप के लिए श्रीलंका में है और पल्लीकेले में टीम की घोषणा हुई। वर्ल्ड कप के लिए टीम में 7 बल्लेबाज, 4 गेंदबाज और 4 ऑलराउंडर्स को जगह मिली है।

चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के ऐलान के दौरान सवालों का जवाब भी दिया। एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम चुनी गई थी। वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनी गई। वर्ल्ड कप के लिए भी एशिया कप वाली टीम का ही चयन हुआ। तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा का चयन नहीं हुआ। इसके अलावा संजू सैमसन भी टीम में नहीं हैं।

ये है रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया

  • रोहित शर्मा
  • शुभमन गिल
  • इशान किशन
  • विराट कोहली
  • श्रेयस अय्यर
  • केएल राहुल
  • सूर्यकुमार यादव
  • हार्दिक पांड्या
  • रविंद्र जडेजा
  • अक्षर पटेल
  • कुलदीप यादव
  • शार्दुल ठाकुऱ
  • जसप्रीत बुमराह
  • मोहम्मद शमी
  • मोहम्मद सिराज को मौका मिला।