पाकिस्तान के कुबूलनामे पर केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस को घेरा, कहा- सबूत गैंग को पाक ने दिया सबूत

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। पुलवामा हमले को लेकर पाकिस्तान के कबूलनामे पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, सबूत गैंग को अब पाकिस्तान ने सबूत दे दिया है। उन्होंने कहा कि, सबूत गैंग को सिर्फ पीएम मोदी को नीचा दिखाने की चिंता है. उसे ना तो भारत की सुरक्षा ना ही सामरिक नीति की चिंता है। उरी में सेना की शहादत का सबूत किसने मांगा था?साथ ही उन्होंने सवाल दागते हुए उन्होंने कहा कि बालाकोट के एयरस्ट्राइक पर सबूत किसने मांगा था?

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, “पुलवामा पर तो पाकिस्तान ने माना है। अगर अभिनंदन को नहीं छोड़ते तो पाकिस्तान को पता था कि भारत में नरेंद्र मोदी की सरकार है।”

वही, बिहार में चुनाव प्रचार को संबोधित करते हुए उन्होंने पाकिस्तान के सच को लोगों के सामने रखा। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, अगर कोई सवाल करता है तो जवाब देना पड़ेगा। अगर इमरान खान, यूएन में राहुल गांधी के बयान का जिक्र करते हैं तो यह विषय बनेगा ही। राफेल पर स्तरहीन टिप्पणी की गई. सच्चाई सामने आ जाती है।

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि, पाकिस्तान से आए आतंकवादियों के दिन तय हैं। उन्होंने कहा कि, मोदी सरकार का आदेश है कि आतंकी चाहे वो पाकिस्तानी क्यों ना हो गोली पहले तुम नहीं चलाओंगे। लेकिन जब गोली चली तो तुम मुंह तोड़ जवाब देते हुए मार गिराना है। साथ ही हाल ही में हुए कश्मीर में बीजेपी के तीन नेताओं की हत्या पर उन्होंने कहा कि, उनका हमें भी दुख है, लेकिन मैं बीजेपी कार्यकर्ताओं के साहस की तारीफ करता हूं कि कितने हिम्मत के साथ खड़े हैं।