पाक: वांटेड आतंकी हाफिज सईद के घर के पास हुआ बड़ा धमाका, दहशत में लोग

Mohit
Published on:

पाकिस्तान के लाहौर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, लाहौर में मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद के घर के पास एक बड़ा धमाका हुआ है. ऐसा बताया जा रहा है कि इस धमाके में करीब 10-20 लोग घायल हुए हैं. जानकारी के अनुसार, अकबर चौक में यह धमाका हुआ है. धमाके की सुचना मिलते ही कई सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए.

ख़बरों के मुताबिक स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस घर के बाहर धमाका हुआ वह संदिग्ध लोग आते जाते रहते थे. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि धमाके के वक्त हाफिज सईद घर में था या नहीं. वहीं दूसरी ओर इस धमाके में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.