व्यापार के विकास हेतु कार्यशाला का आयोजन

srashti
Published on:

आज कैट की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनुजा गुप्ता के इंदौर आगमन पर कैट टीम इंदौर ने अन्य व्यापारी संगठनों के साथ मिलकर व्यापार को कैसे आगे बढ़ाये विषय पर सेमिनार का आयोजन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम क़ी अध्यक्षता प्रकाश धानुक जी ने करते हुए अतिथि स्वागत किया और मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश गुप्ता ज़ी ने उधबोधन देते हुए कहा कि हमें सरकारी योजमाये जैसे मुद्रा बैंक जिसकी स्थापना कैट के प्राउसो से ही हुई है और msme का दर्जा ब्यापारिओ को दिलामे मे हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतिया जी एवं सांसद राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण जी के प्रयशो का परिणाम है l

जिसका यथोचित लाभ व्यापारी नहीं उठा रहे है चिंता जनक हैl सेमिनार मे विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष दीपक भंडारी ने कहा की छोटे व्यापारियों को या तो खुद का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म डेवलप करना होगा या फिर किसी बड़े ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जुड़ना होगा क्योंकि भविष्य में सब कुछ ऑनलाइन होने वाला है और हमें अपने अस्तित्व को बचाए रखने के लिए इन दोनों में से कोई एक ऑप्शन का चुनाव करना होगा साथ ही व्यापारियों में आज भी एमएसएमई के प्रति जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है.

केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ वह इसी वजह से उठा नहीं पा रहे हैं इसके अलावा कई संस्थाओ के पदाधिकारी और व्यापारी अनुजा गुप्ता के विचारों और व्यापार करने के तरीके से प्रभावित हुए। इस अवसर पर प्रदेश के संगठन मंत्री गोविन्द दास आसाटी. FMCG के प्रकाश धनुका, उद्योगपति विपिन गुप्ता, संतोष सोनी, कैलाश खंडेलवाल, मुरली खंडेलवाल, CA शुभम खंडेलवाल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महासचिव राजेश अग्रवाल सहित राज व्यास हुसैन ब्यावर वाला नरेश मुंद्रे एवं कई व्यापारी शामिल हुए।

मध्यप्रदेश कैट की सचिव नीता गोयल और इंदौर कैट की अध्यक्ष राशि गुप्ता और कई अन्य महिलाओ ने अनुजा गुप्ता का स्वगात किया। रूचि नितेश गुप्ता ने अथितियों का परिचय दिया। राजेंद्र गुप्ता ने एबं गोरधम दास मोहता ने कैट का फॉर्म भरकर सदस्यता ग्रहण की। कैट इंदौर के महामंत्री उमेश तिवारी ने संचालन किया और कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेन भाई पटेल ने आभार व्यक्त किया। इस सेमिनार से व्यापारियों को बहुत लाभ हुआ है। संगठन मे ही शक्ति है।