हृदय रोग के निवारण के लिए इंदौर प्रेस क्लब में निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण का शिविर किया आयोजित

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: September 24, 2022

वर्ल्ड हार्ट डे के पूर्व इंदौर प्रेस क्लब में सदस्यों के लिए दिनांक 25 सितंबर 2022 ( रविवार) को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक केयर सी एच एल अस्पताल द्वारा हृदय रोग निवारण से संबंधित निशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण, साथ ही वरिष्ठ कार्डियॉलोजिस्ट द्वारा हृदय रोग संबधी जानकारी दी जाएगी, साथ ही आगंतुकों का निशुल्क लिपिड प्रोफाइल परिक्षण किया जाएगा।

Read More : स्टाइलिश साड़ी पहन Hina Khan ने उड़ाए फैंस के होश, कर्वी फिगर पर टिकीं नजरें

शिविर स्थान इंदौर प्रेस क्लब परिसर आनंद मोहन माथुर सभा ग्रह समय प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। इस दौरान केयर सीएच एल अस्पताल के ख्यात चिकित्सको की टीम में डॉक्टर नितिन मोदी, डॉक्टर सुनिल शर्मा, डॉक्टर राजेश हरियाले एवम् डॉक्टर नवदीप श्रीवास्तव उपलब्ध रहेंगे ।