MP

खादी बाजार में “सफल और खुशहाल जीवन के लिए गीता” पर परिचर्चा का आयोजन

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 14, 2021

इंदौर,14 दिसम्बर 2021। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है इसी क अंतर्गत खादी ग्रामोद्योग भवन भोपाल द्वारा खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों की बिक्री हेतु 15 दिवसीय “खादी बाज़ार-2021” विशेष खादी प्रदर्शनी का आयोजन अर्बन हाट बाजार में किया जा रहा है l मंगलवार को खादी बाज़ार में टेक्सटाइल एशोसियेशन आफ इंडिया की मध्य प्रदेश इकाई द्वारा गीता जयंती के उपलक्ष्य में सफल और खुशहाल जीवन के लिए गीता” विषय पर एक चर्चा का आयोजन किया गया ।

ALSO READ: सराफा विकास पेनल ओर सराफा प्रगति पैनल में है इस बार कड़ा मुकाबला

खादी बाजार में "सफल और खुशहाल जीवन के लिए गीता" पर परिचर्चा का आयोजन

जिसमे जीवन किस तरह सफल और खुशहाल बनाया जा सके इसके कुछ उपायों पर चर्चा की गई l इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रोफेसर पी एन मिश्रा थे। इस अवसर पर खादी के लिए किए गए प्रयासों के लिए प्रदर्शनी के संयोजक श्री पंकज दुबे का भी सम्मान किया गया । कार्यक्रम के चेयरपर्सन पी एन मिश्रा , प्रोग्राम चेयरपर्सन सीमा मिश्रा और टाई एम पी टीम के राष्ट्रीय चैयरमेन अशोक वेदा थे ।