फूड डिलीवरी ऐप Swiggy से खाना – पीना ऑर्डर करना हुआ महंगा, हर ऑर्डर पर कंपनी ने बढ़ाए इतने रुपए

Share on:

ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप स्विगी ने अब सामान मंगवाना महंगा हुआ है। दरअसल, अब स्विगी यूजर्स से कंपनी ने कार्ट वैल्यू के बाद भी हर एक ऑर्डर पर 2 रूपए प्लेटफॉर्म शुल्क लेना शुरू कर दिया है। कंपनी की ओर से बताया गया कि कंपनी के सिर्फ इस मुख्य प्लेटफॉर्म पर फूड ऑर्डर पर चार्जेस लिए जा रहे हैं। हालांकि, यह इंस्टामार्ट के यूजर्स के लिए नहीं है। स्विगी के स्पीकर ने बताया है कि भोजन के ऑर्डर लेने वाला एक मामूली प्लेटफॉर्म शुल्क लिया जा रहा है। इस शुल्क से हमको अपने प्लेटफॉर्म को अच्छे से रन करने में मदद मिलती है। वहीं, यूजर इंटरफेस पर ध्यान देने और आपको अच्छी सर्विसेज देने के लिए यह शुल्क लिया जा रहा है ।

Also read- ऑनलाइन गेम्स खेलने का अगर आपको भी है शौक तो जान लें सरकार की आने वाली यह नीतियां, जो…

वहीं, कंपनी की और से एक रिपोर्ट में दावा किया है कि एक दिन के समय में 1.5 मिलियन से ज्यादा ऑर्डर्स कंपनी को मिलें। वहीं, रमजान के समय में हैदराबाद ने फूड डिलीवरी ऐप स्विगी को 10 लाख प्लेट बिरयानी और साथ ही 4 लाख हलीम की प्लेट के ऑर्डर्स मिलें।

33 लाख लोगों ने 12 महीने में सिर्फ इडली ऑर्डर की

जबकि इस ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म मार्च में बताया था कि बीते 12 महीनों में 33 मिलियन इडली डिलीवरी की जा चुकी है। जिससे यह पता चलता है कि कस्टमर्स इस व्यंजन को कितना पसंद करते है। वहीं, बता दें कि यह 3 शहर चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद थे जहा पर सबसे ऑर्डर इडली को किया गया था। अपने प्लेटफॉर्म पर कंपनी ने 2.5 लाख से भी ज्यादा रेस्त्रां को शामिल कर रखा है। वहीं, जिसमें हर महीने तकरीबन 10,000 रेस्त्रां शामिल होते हैं।