सोशल मीडिया पर अनेकों प्रकार के गेम खेलकर कई लोग अपना माइंड फ्रेश करते हैं. इसी तरह ऑप्टिकल इल्यूजन का गेम भी होता है, जिसमें छुपी हुई चीजों को खोज कर अपने दिमाग का परिक्षण किया जाता है. इस तरह के गेम हमें आनंद देते हैं. इसके साथ ही ये ब्रेन की एक्सरसाइज भी कराते हैं. इन्हें ऑप्टिकल इल्यूजन वाली फोटो कहा जाता है. ये तस्वीरें देखने में जितनी आसान होती हैं, पर इन तस्वीरों में कई ऐसी चीजें छिपी होती हैं जो नजरों के समक्ष होने के बाद भी सरलता से दिखाई नहीं देती हैं. आज भी हम आपके लिए एक ऐसी ही तस्वीर लेकर आए हैं, जिसमें आपको एक मधुमक्खी को खोजना है. जो इस कमरे के अंदर आ गई हैं.
Also Read – महाशिवरात्रि पर बन रहा बेहद ही दुर्लभ संयोग, करें ये खास उपाय, दूर होगी पैसों की तंगी, जीवन में आएगी खुशहाली
क्या हैं तस्वीर में?
ये फोटो एक रूम की है, जहां एक युवती बेड पर सो रही है और इर्द गिर्द उसके कई खिलौने पड़े हैं. बेड के ऊपर एक शेल्फ भी बनी है, जिसमें बुक्स और कुछ खिलौने रखे हैं. वहीं बेड के लगभग कुछ ही करीब एक अलमारी रखी है, जिसके ऊपर घड़ी और फोटो फ्रेम है. फोटो में एक मेज पड़ी है. इस पर लेपटॉप और कुछ सामान रखा है. समक्ष एक कुर्सी भी है. इन सबके मध्य एक मधुमक्खी भी है, जिसे आपको खोजना है.
यहां है मधुमक्खी
यहां एक मधुमक्खी इस तस्वीर में ही है, हालांकि इसे खोज पाना सरल नहीं है. यदि आप भी इसे नहीं खोज पा रहे हैं तो हम आपको यहां बता देते हैं. असल में ये मधुमक्खी कमरे में रखी मेज के नजदीक है. मेज पर शीशे के पिछले भाग में देखने पर आपको मधुमक्खी मिल जाएगी. अब आपको यकीकन ये छिपी हुई मधुमक्खी नजर आ गई होगी।