संसद में विपक्ष का जोरदार हंगामा, कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। संसद में बुधवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए देश का आम बजट पेश किया। बजट में कई अहम घोषणाओं के बीच सबसे बड़ा ऐलान आयकर छूट से जुड़ा था। संसद के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है। विपक्षी दलों ने अडानी के मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में जोरदार हंगामा किया। विपक्ष के हंगामे के कारण संसद की कार्यवाही नहीं चल सकी।

दोनों सदनों की कार्यवाही 3 फरवरी को 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। कार्रवाई शुरू होते ही विपक्ष ने कारोबारी गौतम अदाणी के खिलाफ हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर जोरदार हंगामा किया। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर जेपीसी गठित करने की मांग की है।

Also Read – इस दिन शादी के बंधन में बंधेंगे Siddharth Malhotra-Kiara Advani, मेहमानों की लिस्ट आई सामने

दोपहर 2 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर भी विपक्षी सांसद सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इसके बाद संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। वहीं दूसरी तरफ संसद में सरकार की रणनीति पर चर्चा करने के लिए PM मोदी ने केंद्रीय मंत्रियों की बैठक बुलाई। बैठक में अमित शाह, राजनाथ सिंह, अनुराग ठाकुर, निर्मला सीतारमण, प्रल्हाद जोशी, पीयूष गोयल, नितिन गडकरी, किरेन रिजिजू मौजूद रहे।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमने LIC, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा बाजार मूल्य खोने वाली कंपनियों में निवेश के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए नियम 267 के तहत बिजनेस नोटिस दिया है। उन्होंने कहा कि, करोड़ों भारतीयों की कमाई आज खतरे में है। उधर, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार जेबकटवा सरकार है। सरकार लोगों की जेब से हजार रुपये लेकर उन्हें 200 रुपये देती है।

लोकसभा में बजट सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही देखने के लिए जाम्बिया की नेशनल असेंबली की स्पीकर के नेतृत्व में आया डेलिगेशन भी संसद पहुंचा था। बता दे कि संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हुआ है और 1 फरवरी को देश का बजट पेश किया गया। बजट सत्र में विपक्ष ने सरकार को कई अहम मुद्दों पर घेरने की तैयारी की है।