इंदौर : वन बंधु परिषद महिला समिति इंदौर द्वारा दिनांक 23 जून बुधवार को शाम 7.30 से 9 बजे तक कबीर जयंती के उपलक्ष्य में सुप्रसिद्ध मालवीय लोकगायक श्री कालूरामजी बामनिया द्वारा कबीर भजन का आयोजन ऑनलाइन रखा गया है।अध्यक्ष माधवी झवर ने बताया यह कार्यक्रम बनवासी बच्चों की शिक्षा का माध्यम एकल विद्यालय को जन जन तक पहुँचाने का प्रयास है। एकल का ध्येय है हर ग्रामीण बच्चा पढ़ेगा तभी देश बढ़ेगा।सचिव सीमा रणधर ने कहा आज का युवा वर्ग इस सोच को अपना कर एक बच्चे की शिक्षा का प्रण ले तो तो देश के हर बच्चे का शिक्षित होना असम्भव नहीं। हम भारत माँ को ख़ुशहाल कर सके यही संगठन का ध्येय है।
— Advertisement —