फोन-पे वॉलेट से ऑनलाइन फ्रॉड, क्राइम ब्रांच ने 3 लाख से ज्यादा रुपए कराए वापस

Shivani Rathore
Updated on:

इंदौर : पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये आर्थिक ठगी करने वाले एवं सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर अपातिजनक पोस्ट व हैकिंग करने वाले अपराधियों की पहचान कर विधिसंगत कार्यवाही करते हुये उनकी धरपकड़ करने हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (Crime branch) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्रांच) गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा ऑनलाईन ठगी एवं सोशल मीडिया संबंधी अपराधो की रोकथाम हेतु क्राइम ब्रांच फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीमों को लगाया गया है ।

इसी अनुक्रम में कई आवेदकों के द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड संबंधित शिकायत की गई थी जिसमे फ्रॉड इंन्वेस्टीगेशन सेल की टीम द्वारा आवेदक आयुष निवासी इंदौर से फ्राड की संपूर्ण जानकारी लेकर जांच की जिसमे ज्ञात हुआ कि,

(1). आवेदक आयुष निवासी इंदौर को ठग व्यक्ति के द्वारा कॉल कर स्वयं को परिचित रिश्तेदार बताते हुए झूठे विश्वास में लेकर हॉस्पिटल इमरजेंसी के नाम से आवेदक के Phone–Pay वॉलेट अकाउंट से पेमेंट प्रोसेस करवाकर 90,000/– रुपए ट्रांसफर कर ऑनलाइन ठगी की गई थी। जिस पर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा संबंधित वॉलेट कंपनी से संपर्क कर आवेदक के 90,000/– रुपए सकुशल वापस कराए गए।

Also Read:  स्कैमर्स ने बनाया LinkedIn को बनाया अपना निशाना, जॉब का लालच देकर लोगों के साथ कर रहा Fraud

(2). आवेदिका नमिता निवासी इंदौर के पति को किसी ठग द्वारा संपर्क किया और बोला की “पहचाना मुझे”, “मेरी आवाज से पहचानो जीजाजी बोल रहा हूं” जिस पर आवेदिका के पति के द्वारा जीजाजी का कॉल समझकर विश्वास करके बात की तो ठग द्वारा झूठ बोला की मुझे अपने मित्र से पैसे लेना है और मेरे अकाउंट में पैसे नही आ रहे है तो आपके अकाउंट में पैसे डलवा देता हूं और बाद में आपसे पैसे ले लूंगा, पति घर पर नहीं होने से आवेदिका पत्नी को कॉल करके कहा की ठग (जीजाजी) के द्वारा पेमेंट भेजा जा रहा है पेमेंट प्राप्त करने में उनकी मदद करदो, ठग (जीजा) द्वारा क्रेडिटाकार्ड के मध्यम से पेमेंट भेजने का झूठ बोलकर ठग द्वारा आवेदिका के Phone–Pay वॉलेट अकाउंट से पेमेंट प्रोसेस करवाते हुए 25,000/– रुपए ट्रांसफर करवाकर ऑनलाइन ठगी की गई थी। जिसपर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा संबंधित वॉलेट कंपनी से संपर्क कर आवेदिका के 25,000/– रुपए सकुशल वापस कराए गए।

(3). आवेदक हरदेव सिंह निवासी इंदौर को अनजान ठग द्वारा कॉल पर कहा कि “पहचाना मुझे” , “मेरी आवाज से पहचानो किसको पैसे उधार दिए थे तुमने” तो आवेदक के द्वारा अपना परिचिति मित्र का नाम बोला, जिसका फायदा उठाकर ठग द्वारा वही मित्र बनकर क्रेडिट कार्ड के मध्यम से उधारी का पेमेंट भेजने का झूठ बोलकर आवेदक के Phone–Pay वॉलेट अकाउंट से पेमेंट प्रोसेस करवाते हुए 99,000/– रुपए ट्रांसफर करवाकर ऑनलाइन ठगी की गई थी, जिस पर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा संबंधित Phone Pay वॉलेट कंपनी से संपर्क कर आवेदक के 99,000/– रुपए सकुशल वापस कराए गए।

(4). आवेदक जितेंद्र निवासी इंदौर को अनजान ठग द्वारा कॉल पर कहा कि “पहचाना मुझे” ,”मेरी आवाज से पहचानो तुम्हारा मित्र बोल रहा हूं” तो आवेदक के द्वारा अपने परिचिति मित्र का नाम बोला, जिसका फायदा उठाकर ठग द्वारा वही मित्र बनकर पेमेंट भेजने का झूठ बोलकर ठग द्वारा आवेदक के Phone–Pay वॉलेट अकाउंट से पेमेंट प्रोसेस करवाते हुए 73,000/– रुपए ट्रांसफर करवाकर ऑनलाइन ठगी की गई थी, जिसपर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा संबंधित phone pay वॉलेट कंपनी से संपर्क कर आवेदक के 73,000/– रुपए सकुशल वापस कराए गए।

(5). आवेदक राजेश निवासी इंदौर को अनजान ठग द्वारा कॉल पर कहा कि “पहचाना मुझे”, “मेरी आवाज से पहचानो मैं रिश्ते में भाई बोल रहा हूं ” तो आवेदक के द्वारा अपना रिश्ते में भाई का नाम बोला, जिसका फायदा उठाकर ठग द्वारा उक्त भाई बताकर पेमेंट भेजने का झूठ बोलकर ठग द्वारा आवेदक के Phone–Pay वॉलेट अकाउंट से पेमेंट प्रोसेस करवाते हुए 96,132/– रुपए ट्रांसफर करवाकर ऑनलाइन ठगी की गई थी। जिस पर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा संबंधित Phone Pay वॉलेट कंपनी से संपर्क कर आवेदक के 96,132/– रुपए सकुशल वापस कराए गए।

Also Read: Business Idea : घर बैठे शुरू करें ये शानदार बिजनेस, हर महीने होगी 1 लाख रूपए की बंपर कमाई, सरकार करेगी इतने लाख की सहायता

आमजन को सूचित किया जाता है कि किसी भी अंजान व्यक्ति के द्वारा फोन, मेसेज व सोशल मिडिया के माध्यम से सपंर्क कर अपना परिचित रिश्तेदार आदि बताने पर कभी भी विश्वास न करे और विश्वसनीयता की पूरी जांच करे एवं अपनी बैंकिंग व निजी जानकारी किसी भी अंजान व्यक्ति से शेयर न करे अन्यथा आप ठगी के शिकार हो सकते है, इस तरह की घटना की सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाना पर दे या क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा संचालित 704912-4445 पर सूचित करे।