IIFA 2022 के मंच पर Sara Ali Khan ने सबके सामने Salman Khan को बोल दिया “अंकल”, भाईजान ने दी धमकी

Author Picture
By Shruti MehtaPublished On: June 25, 2022

बॉलीवुड (Bollywood) में सलमान खान (Salman Khan) की सभी काफ़ी इज्जत करते है। सलमान खान को अक्सर सभी भाईजान (Bhaijaan) कहकर पुकारते है। बॉलीवुड में उनका ऐसा रुतबा बना हुआ है कि कोई भी उनसे पंगा नहीं लेता है अगर किसी ने गलती से भी ले लिया तो उसका हाल अच्छा नहीं होता है। सलमान खान ने बॉलीवुड में कितने ही लोगों का करियर बनाया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

Also Read – Salman Khan ने Katrina के साथ भी किया था कुछ ऐसा, फिर करनी पड़ी Vicky Kaushal से शादी

ऐसे में ही आपको बता दें कि सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने आईफा 2022 के स्टेज पर सबके सामने सलमान खान को अंकल कह दिया था। जैसे ही सारा ने सलमान को अंकल बोला वैसे ही उन्होंने सारा को धमकी दे डाली की अब उनकी फिल्म तो गई। सारा अली खान और सलमान खान के बीच हुई ये खट्टी-मीठी तकरार लोगों को भी काफी पसंद है।

Also Read – रोड पर लोगो से पैसे मांगती दिखी Sara Ali Khan, सामने आई बड़ी वजह