Indore : कलेक्टर डॉ.इलैयाराजा टी के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम ने बाबा खोपरा उद्योग पर की छापामार कार्रवाई

Deepak Meena
Published on:
इंदौर : कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देशानुसार इंदौर जिले में खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी के खिलाफ निरंतर कार्यवाही की जा रही है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को  शिकायत प्राप्त हुई थी कि बाबा खोपरा उद्योग स्काई सिटी कॉलोनी बांगडदा इंदौर गुणवत्ताहीन खाद्य पदार्थ का विक्रय हो रहा है।
उक्त क्रम में विभाग के खाद्य सुरक्षा बाबा खोपरा उद्योग स्काई सिटी कॉलोनी बड़ा बांगड़दा इंदौर पर अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण कर कार्रवाई की गई।
निरीक्षण में पाया गया कि मौके पर खोपरा डॉल एवं खोपरा बुरा की बोरियां रखी पाई गई। निरीक्षण उपरांत खोपरा बुरा के 2 नमूने जांच हेतु लेकर राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल को भेजे गये। निरीक्षण में पाई गई कमियों के आधार पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम की धारा 32 के अंतर्गत सुधार सूचना पत्र जारी किया जाएगा। इसी प्रकार कार्यवाही करते हुए खाद सुरक्षा अधिकारी के एक अन्य दल के द्वारा मैंगो स्टीन एंड फ्रेंड्स रेस्टोरेंट साउथ तुकोगंज इंदौर पर कार्यवाही करते हुए पनीर दही एवं खड़े धनिया के नमूने लिए गये।
एक अन्य प्रतिष्ठान बड़ी कैफे एमजी रोड इंदौर से दही एवं पनीर के नमूने जांच हेतु लेकर राज्य खाद्य प्रयोगशाला को भेजा गया है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन जिला इन्दौर द्वारा निरंतर कार्यवाही जारी है एवं चलित खाद्य प्रयोगशाला के माध्यम से भी खाद्य पदार्थों की मौके पर ही प्राथमिक जांच एवं जागरूकता के कार्य किये जा रहे हैं जिससे आमजन को मिलावट रहित एवं स्वास्थ्यप्रद खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके।