रंगो के त्यौहार (festival of colors) पर ऐसे हटाए रंग में रंगे कपड़े से दाग, इस आसान स्टेप से मिनटों में साफ़ हो जाएंगे कपडे

pallavi_sharma
Updated on:

Festival of Colors: होली (Holi) रंगो और खुशियों का त्यौहार है वैसे तो हमारे देश में हर त्यौहार बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है त्योहारों पर मिठाई बनाना रिश्तेदारों को खिलाना नए कपडे पहन कर बड़ो से मिलने जाना ये त्योहारों को हिस्सा है लेकिन होली में ज्यादातर लोग पुराने कपड़ों को पहनकर ही घर से निकलना पसंद करते हैं। ताकि कहीं से रंग लग भी गया तो कपड़ों को फेंकने में ज्यादा अफसोस नहीं होगा। लेकिन कई लोगो के साथ ये तरकीब काम नहीं आती आइये हम आपको बताते है की अगर आपके भी किसी पसन्दीदार कपडे पर रंग लग गया है तो उसे कैसे साफ़ करे

जानिए कैसे साफ करे कपडो पर रंग…

वाइट विनेगर से हटेगा कलर का दाग

विनेगर एक माइल्ड एसिड है, जो नेचुरल स्टेन रिमूवर के रूप में काम करता है। इसका इस्तेमाल आप होली में कपड़ों पर लगे रंगों के दाग को हटाने के लिए भी कर सकते हैं।

एसे करें यूज

इसके लिए आपको बस कपड़े को 1 कप वाइट विनेगर और ठंडे पानी में भिगोकर कुछ देर के लिए छोड़ना है। इसके बाद इसे हल्के हाथों से घिसकर साफ अच्छी तरह से धो लें।

Also Read: Holi special temples : होली पर भक्ति के रंगो में भी होना है सराबोर, इस त्यौहार करें इन 5 मंदिरों के दर्शन, यात्रा रहेगी यादगार

ऑक्सीजन ब्लीच भी है फ़ायदेमंद

ऑक्सीजन ब्लीच भी कपड़ों से रंग के दाग को हटाने का काम करता है। लेकिन इसे यूज करते समय दस्ताने और काले चश्मे का उपयोग करना न भूलें। साथ ही इसे स्किन के टच में न आने दें।

ऐसे करें यूज

कपड़ों से दाग हटाने के लिए एक छोटे कप गर्म पानी में ब्लीच को घोलें, फिर एक बाल्टी ठंडे पानी में डालें। कपड़े को 15-30 मिनट के लिए भिगोए, फिर धो लें।

दातों की तरह टूथपेस्ट से लौटाए कपड़ो की रंगत

टूथपेस्ट केवल दांतों में चमक ही नहीं बल्कि कपड़ों को भी चमकाने का काम करता है। ऐसे में यदि आप अपने ड्रेस पर लगे रंग के दाग से परेशान हैं, तो इसका ये ट्रिक आजमा सकते हैं।

ऐसे करें यूज

टूथपेस्ट को दाग लगे जगह पर अच्छी तरह से लगा लें। अब इसे टूथब्रश से आराम से घिस लें। अब इसे सर्फ में अच्छे से धो लें

नींबू से खट्टे करें दाग के दांत

जब किसी भी तरह के दाग और रंगों को हटाने की बात आती है तो नींबू का रस नेचुरल क्लींजर के रूप में काम करता है।

ऐसे करें यूज

नींबू को बीच से काट लें। अब इसे दाग लगे जगह पर घिसें। कुछ देर ऐसा करने से रंग हटाने लगेगा। फिर इसे अच्छे से धो लें।

Also Read:  Holika Dahan 2023: होलिका दहन पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, हो जाओगे कंगाल, जीवन में आएगा घोर संकट

बेकिंग सोडे से आएगी कपडो में जान

बेकिंग सोडा दाग-धब्बों को जड़ से हटाने में बहुत कारगर होते हैं। यह आसानी से हर घर में मिल भी जाते हैं। जिससे एक्सट्रा खर्च भी नहीं होता है। यदि आप कपड़ों से रंगों को हटाना चाहते हैं, तो बेकिंग सोडा का यूज कर सकते हैं।

ऐसे करें यूज

बेकिंग सोडा को पानी में घोलकर गाढ़ा पेस्ट बना लें । अब इस पेस्ट को रंग लगे जगह पर 30 मिनट के लिए लगा दें। इसके बाद कपड़े को डिटर्जेंट से साफ कर लें।