Holi special temples : होली पर भक्ति के रंगो में भी होना है सराबोर, इस त्यौहार करें इन 5 मंदिरों के दर्शन, यात्रा रहेगी यादगार

Share on:

Holi Special Temples: भारत देश भर में होली (Hoil) का त्योहार बड़े ही हर्षोलास से मनाया जाता है. कृष्णा भक्तों के लिए ये त्यौहार सबसे खास होता है, कोई भी शहर हो यहां हर एक घर और चौराहे पर होली की धूम रहती हैं. घरो के साथ देश के कई मंदिर भी ऐसे हैं. जहां होली का उत्सव बड़ी जोर-शोर के साथ मनाया जाता है. होली के दिन इन मदिरों में भक्त केवल रंगों में ही सराबोर नहीं होते हैं बल्कि ईश्वर की भक्ति में भी रंग जाते हैं. तो आइये आपको बताते हैं उन खास मंदिरों के बारे में जहां पहुंचकर लोग होली के पर्व की धूम को जिंदगी भर भूल नहीं पाते हैं.

 ये हैं खास Holi special temples

द्वारकाधीश मंदिर (Dwarkadhish Mandir)

भगवान श्रीकृष्ण के द्वारकाधीश मंदिर में भी होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. इस दौरान भक्तगण भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन नजर आते हैं और हरे रामा-हरे कृष्णा की धुन में खो जाते हैं. मंदिर में फूलों की होली और कई कार्यक्रम आयोजित होते हैं. देश भर से भक्त मथुरा स्थित इस मंदिर में होली का त्योहार मनाने के लिए खासकर आते हैं.

Also Read: Holika Dahan 2023: होलिका दहन पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, हो जाओगे कंगाल, जीवन में आएगा घोर संकट

प्रेम मंदिर (Prem Mandir)

वृंदावन स्थित प्रेम मंदिर राधा रानी और श्रीकृष्ण को समर्पित है. होली के त्योहार को मनाने के लिए देश भर से लोग यहां आते हैं. कई दिनों पहले से ही मंदिर में तरह-तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं. इस मंदिर की सजावट और रंग-बिरंगी रोशनी के आकर्षक नजारे लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनते हैं.

इस्कॉन टेंपल (ISKON temple)

इस्कॉन टेंपल देश के कई शहरों में मौजूद है. ये मंदिर भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी को समर्पित हैं. देश भर में मौजूद इस्कॉन टेंपल में होली के त्योहार को बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस दौरान मंदिर में फूलों की होली खेली जाती है. साथ ही कई तरह के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है.

बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Mandir)

बांके बिहारी मंदिर मथुरा जिले के वृंदावन धाम के बिहारीपुरा में स्थित है. इस मंदिर में भी होली के पर्व की धूम दूर तक सुनाई देती है. यहां त्योहार के कुछ दिनों पहले से ही होली का उत्सव देखने को मिलने लगता है. होली के दिन इस मंदिर के दर्शन करना कभी शुभ माना जाता है.

गोविंद देव जी मंदिर (Govind dev ji Mandir)

होली का त्योहार गोविंद देव जी मंदिर में भी बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. वृंदावन स्थित ये मंदिर काफी पुराना है और ये सात मंजिला मंदिर पत्थर से निर्मित है. लेकिन मुगलों के आक्रमण के बाद इस मंदिर की केवल तीन मंजिल ही सुरक्षित बची हैं.

Also Read: Holi 2023 : बरसाने में शुरू हुआ 40 दिन का रंगोत्सव, कान्हा की नगरी ब्रज में इस दिन खेली जाएगी होली, देखें पूरी लिस्ट