माफिया की मौत पर UP के पूर्व डीजीपी विक्रम बोले- ‘मुख्तार की मौत गंभीर मामला, जांच हो’, पोस्टमार्टम हुआ खत्म

Share on:

यूपी की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को हार्ट अटैक होने से 28 मार्च शाम को मौत के बाद हड़कंप मच गया। पूरे उत्तरप्रदेश में हाई अलर्ट कर दिया गया है और जगह-जगह पर पुलिस की सुरक्षा को कड़ा कर दिया गया है। इस बीच देर रात करीब 2:30 बजे मुख्तार अंसारी का परिवार अस्पताल पहुंचा। जिसके बाद आज दोपहर में अंसारी का पोस्टमार्टम भी पूरा हो चूका है। अंसारी का पोस्टमार्टम करीब 150 मिनट चला है।

‘इसकी जांच कर रिपोर्ट कोर्ट को दी जायेगी’

माफिया मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमॉर्टम हो चुका है। सुबह 11 बजे 5 डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमॉर्टम शुरू किया। जो दोपहर 1.30 बजे तक जारी रहा। यह पोस्टमॉर्टम करीब ढाई घंटे तक चलता रहा। मुख्तार अंसारी की दिल के दौरे से हुई मौत पर यूपी के पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह का बयान आया है। उन्होंने कहा कि यह गंभीर मामला है। इसकी जांच कर रिपोर्ट कोर्ट को दी जायेगी।

‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इलाज के बावजूद मुख्तार की मौत हुई’

उन्होंने कहा कि इससे पहले भी वकील ने कोर्ट में मुख्तार अंसारी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी थी। साथ ही कहा कि मुख्तार को मेडिकल मदद की जरूरत है। इसके बाद उन्हें उचित चिकित्सा मुहैया करायी गयी। पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह ने आगे कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इलाज के बावजूद मुख्तार की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई।