एनिवर्सरी पर ‘इरफान पठान’ ने पहली बार दिखाया पत्नी का चेहरा, खूबसूरती के फैंस हुए दीवाने

Suruchi
Published on:

अपने बयानों और क्रिकेट कमेंन्ट्री को लेकर चर्चा में बने रहने वाले पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान एक बार फिर से सोशल मिडिया पर ट्रेंड कर रहें है. दरअसल इरफान पठान की आठवी साल गिरह थी. इस मौके पर उन्होनें पहली बार अपनी पत्नी सफा बेग की तस्वीर शेयर किए हैं . तस्वीर में उनकी पत्नी बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं है. वहीं उनकी पत्नी को देखकर फैन तरीफ कर सालगिरह की बधाइयां दे रहें है.

दरअसल, रफान पठान और सफा बेग की शादी 2016 में हुई थी. दरअसल, सोशल मीडिया पर इरफान पठान पहले भी सफा बेग संग फोटो शेयर करते रहे हैं, लेकिन यह पहली बार है जब सफा बेग बिना नकाब नजर आईं.साथ ही सफा बेग की खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि सफा बेग खूबसूरती के मामले में किसी बॉलीबुड एक्ट्रेस से कम नहीं है.

सोशल मीडिया पर फोटो हुआ वायरल
फोटो शेयर करते हुए इरफान ने तारीफ में कैप्शन भी लिख जिसको लेकर फैन तारीफ कर रहें है। उन्होनें लिखा, ‘कई किरदार एक ही शख्स द्वारा निभाए जाते हैं. मूड बूस्टर, कॉमेडियन, मेरे बच्चों की साथी, दोस्त और मां. इस खूबसूरत यात्रा में तुम्हें पत्नी के रूप में पाकर मैं बहुत खुश हूं. शादी की 8वीं सालगिरह मुबारक को मेरी लव’. इसके बाद से उनका यह पोस्ट वायरल हो गया है.

मॉडलिंग कर चुंकी हैं सफा बेग
बता दें सफा का जन्म 28 फरवरी 1994 में सऊदी अरब में हुआ था। जिसके बाद उन्होंने अपना करियर मॉडलिंग में बनाया। सफा के माता.पिता ने भी उनके करियर को आगे बढ़ाने में सहयोग किया। लेकिन साल 2016 में इरफान पठान के साथ शादी करने के बाद सफा बेग ने अपने मॉडलिंग करियर को छोड़ दिया और वह हाउसवाइफ बन गई। बता दें कि पठान के दो बेटे भी हैं।