MP News: 15 जुलाई को NSUI करेगी CM आवास का घेराव, इन मांगों को लेकर प्रदर्शन

srashti
Published on:

MP News:  भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) 15 जुलाई को मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगा। इस प्रदर्शन के तहत, NSUI नर्सिंग घोटाले समेत चार प्रमुख मुद्दों को लेकर अपनी मांगें मुख्यमंत्री के सामने रखेगा।

मुख्य मांगें इस प्रकार हैं:

  • NTA पर NEET परीक्षा कराने में रोक लगाई जाए।
  • NEET परीक्षा को पुनः कराया जाए।
  • अग्निपथ योजना को समाप्त किया जाए।
  • नर्सिंग घोटाले में शामिल दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाए।

इस आंदोलन के तहत, NSUI का उद्देश्य है कि सरकार इन समस्याओं को गंभीरता से ले और त्वरित समाधान प्रदान करे। साथ ही, वे सालों से छात्र संघ चुनावों की प्रक्रिया में सुधार की भी मांग कर रहे हैं।

नर्सिंग घोटाले को लेकर कांग्रेस करेगी पैदल मार्च नर्सिंग घोटाले को लेकर प्रदेश कांग्रेस लगातार हमलावर है. इसे लेकर अब कांग्रेस पैदल मार्च करेगी. 18 जुलाई को प्रभात पेट्रोल पंप से अशोका गार्डन थाने तक पैदल मार्च निकाला जाएगा. कांग्रेस पार्टी अशोका गार्डन थाने पहुंचकर घोटाले के आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग करेगी. कांग्रेस का आरोप है कि घोटाले में छोटी मछलियों पर ही कार्रवाई की गई। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भोपाल कमेटी को तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।