टिकट मिलने पर बोले शिवराज, जनता की सेवा में कोई कसर नहीं छोडूंगा

Deepak Meena
Published on:

Shivraj Singh Chouhan : भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार देर शाम प्रेस कांफ्रेंस के बाद लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 195 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। जिसमें मध्यप्रदेश के 24 उम्मीदवार शामिल है। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को विदिशा से प्रत्याशी बनाया गया है।

टिकट मिलने के बाद शिवराज सिंह ने एक्स पर लिखा कि मैं विदिशा की जनता की सेवा में कोई कसर नहीं छोडूंगा। प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी युगपुरुष और युगदृष्टा हैं। उन्होंने भारत का अभूतपूर्व विकास कर जनकल्याण का इतिहास रचा और अब विकसित भारत का संकल्प भी उनके ही नेतृत्व में पूरा होगा। इस संकल्प को पूरा करने में मुझे भी गिलहरी की तरह योगदान देने का अवसर मिला है।

विदिशा संसदीय क्षेत्र से मेरा अत्यंत आत्मीय रिश्ता है, यहां की जनता ने पांच बार सांसद के रूप में चुनकर मुझे सेवा करने का सौभाग्य दिया। एक बार पुनः पार्टी ने अपने इसी परिवार की सेवा का अवसर दिया है।