आज से भगवान ओंकारेश्वर महादेव के भक्तों के लिए आज सुबह से पट खोल दिए गए है। बताया जा रहा है कि पहले श्रद्धालुओं के प्रवेश का समय एक घंटा कम कर दिया गया था। वहीं अब एक बार फिर देवशयनी एकादशी, गुरु पूर्णिमा उमड़ने वाली भीड़ और सावन माह में तीर्थनगरी में निकलने वाली भगवान की सवारी को लेकर पुनासा एसडीएम सीएस सोलंकी की अध्यक्षता में बैठक हुई।
जिसमें आज से ओंकारेश्वर में मंदिर सहित सभी स्थानों पर श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति दी गई है। लेकिन ऐसे में प्रशासन ने लोगों को संयम बरतने और कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने की हिदायत दी है। साथ ही ये भी चेतावनी दी है कि कोरोना संक्रमण बढ़ा और नगर के लोगों ने कोरोना संक्रमण नियमों का पालन नहीं किया तो महापर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं सहित तीर्थ नगरी में प्रतिबंधात्मक कदम भी उठाए जा सकते है।