Omicron Variant: 59 देशों में फैला वेरिएंट, कुल मामले 2936, भारत में 25 केस

Akanksha
Published:

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) के मामले लगातार दुनिया में फ़ैल रहे है। ताजा स्थिति पर गौर किया जाए तो आपको बता दें कि, दुनियाभर में कुल मामले 2936 हो गए है जिसमे से 25 मामले भारत में मिले है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की, इसमें देश के ताजा हाल के बारे में बताया। बताया गया कि इस वैरिएंट के अब तक 25 केस सामने आ चुके हैं। सबसे पहले दो मामले कर्नाटक में सामने आए थे। इस प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बताया गया कि अब तक कुल मिलाकर 59 देशों में यह वैरिएंट फैल चुका है। कुल मिलाकर 2936 मामले सामने आ चुके हैं।

ALSO READ: कांग्रेस ने उठाये सवाल, कहा- इन शहरों में भी लागू हो पुलिस कमिश्नरी सिस्टम

बताया गया कि, 24 नवम्‍बर को पहला केस इस वैरिएंट का पहला मामला दक्षिण अफ्रीका गोटेंग प्रांत में सामने आया था। 26 नवम्‍बर को उसे वैरिएंट ऑफ कंसर्न WHO ने घोषित किया था। कुल 2936 केस में से सबसे ज्‍यादा यूके 817, डेनमार्क में 796 ओर दक्षिण अफ्रीका में 431 केस पाए गए हैं। कनाडा में 78, अमेरिका में 71, जर्मनी में 65, दक्षिण कोरिया में 60 सामने आ चुके हैं। ऑस्‍ट्रेलिया में 52, जिम्‍बाब्‍वे में में 50, फ्रांस में 42, पुर्तगाल में 37, नीदरलैंड में 36, नॉर्वे में 33, घाना में 33 और बेल्जियम में 30 मामले मिले हैं।

भारत में बदले गए कई नियम

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने आगे बताया कि, जब से इस वैरिएंट के केस भारत में सामने आए हैं, इसके बाद भारत में ट्रैवल एडवाइजरी बदली गई। पीएम मोदी ने इस वैरिएंट को लेकर उचित दिशा निर्देश दिए। नई इंटरनेशनल ट्रैवल एडवाइजरी लागू किए गए।