Omicron: देश में बढ़ रहा ओमिक्रॉन का खतरा? दिल्ली में दर्ज हुए 4 और नए मामले

Mohit
Published on:
Gujarat Corona

नई दिल्ली: कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) का कहर देशभर में लगातार बढ़ता दिखाई दे रहा है. आज यानी गुरुवार को दिल्ली में चार और नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, अब दिल्ली में ओमिक्रॉन के कुल 10 मामले हो गए हैं.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राजधानी में अब तक ओमिक्रॉन के 10 मामले पाए गए हैं. इसमें से एक मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया है और 9 अभी भी एलएनजेपी अस्‍पताल में भर्ती हैं. इनमें से कोई भी गंभीर मामला नहीं है.

CM अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि “ओमिक्रॉन को लेकर सरकार की पूरी तैयारी है. मैं बेड्स, ऑक्सीजन और दवाइयों को लेकर कई बार रिव्यू मीटिंग कर चुका हूं. हम नहीं चाहते कि दिल्ली में ओमिक्रॉन की आफत आए, लेकिन अगर आती है तो हम उसके लिए तैयार हैं. अगर जरूरत पड़ी तो पाबंदी भी लगाएंगे. अभी जरूरत नहीं है, लेकिन हम एक्सपर्ट्स के लगातार टच में हैं.”