Omicron: देश में तेज हो रहा ओमिक्रॉन का कहर, अब तक 151 केस दर्ज

Share on:

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना का नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की रफ़्तार हर दिन तेज होती दिखाई दे रही है. वहीं, महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के छह और नए मामले सामने आने से काफी चिंता का माहौल बन गया है. बता दें कि, अब भारत में ओमिक्रॉन की संख्या बढ़कर कुल 151 हो गई है.

केंद्र और राज्य के अधिकारियों ने बताया कि, अब तक 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों- महाराष्ट्र (54), दिल्ली (22), राजस्थान (17), कर्नाटक (14), तेलंगाना (20), केरल (11), गुजरात (9), आंध्र प्रदेश (1), चंडीगढ़ (1), तमिलनाडु (1) और पश्चिम बंगाल (1) में ओमिक्रॉन के मरीजों का पता चला है.

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि “रविवार को छह लोग कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए और इसके साथ ही राज्य में इस स्वरूप से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 54 हो गई. इनमें से दो मरीजों ने तंजानिया की यात्रा की थी.”