देशभर में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन तेजी से बढ़ता दिखाई दे रहा है. आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ के बाद अब नागपुर में भी एक 40 साल का शख्स कोरोनावायरस के इस वेरिएंट से संक्रमित पाया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नागपुर में ओमिक्रॉन का पहला केस है.
आंध्र प्रदेश में ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, इटली से लौटे एक शख्स में इसके लक्षण देखे गए हैं. बताया जा रहा है कि वह 22 नवंबर को भारत आया और करीब एक दिसंबर को उसमें कोरोना के लक्षण देखें गए.