इंदौर : मल्हाराश्रम ओल्ड बॉयज एसोसिएशन द्वारा वन मंत्री विजय शाह जो की मल्हाराश्रम स्कूल के भूतपूर्व विद्यार्थी रह चुके है का जन्मदिन आज महेश द्रष्टिहीन कल्याण संघ के नेत्रहीन बालिकाओ के विजय नगर स्थित आश्रम में 96 बच्चियों के बीच मनाया गया.
इस अवसर पर मल्हाराश्रम ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के फाउंडर मेम्बर विनोद जायसवाल ने कहा की आज हमारे मल्हाराश्रम के सीनियर भाईसाब विजय शाह जी का 59 वा जन्मदिन है, हम लोग जन्मदिन को अलग तरीके से मना रहे है तो हमने नेत्रहीन बालिकाओ के विजय नगर स्थित आश्रम में फलाहार एवं ब्रेकफास्ट का वितरण करके जन्मदिन मनाया है.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मल्हाराश्रम के भूतपूर्व छात्र राधे जाट ने कहा की मल्हाराश्रम स्कूल के 100 साल पुरे हो चुके है यहाँ के भूतपूर्व विद्यार्थी अपने अपने क्षेत्रो में शीर्ष पर है उनमे से वन मंत्री विजय शाह एक है.
इस अवसर पर मल्हाराश्रम के प्रवक्ता नीरज राठौर ने कहा की वन मंत्री विजह शाह ने मल्हाराश्रम के गौरव को दोबारा लौटा दिया है. इस अवसर पर मल्हाराश्रम के पूर्व छात्र सतीश पाटीदार एवं पंकज रघुवंशी भी उपस्थित थे. कार्यक्रम में आभार पंकज रघुवंशी ने माना.