New Delhi : भारत के सबसे तेज़ी से विकसित होते इलेक्ट्रिक वाहनों के ब्राण्ड Okaya EV ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर “Faast F2F” लॉन्च किया। यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 70-80 किलोमीटर की रेंज देता है और लोड के आधार पर 55/km की टॉप स्पीड देता है। ऐसे में यह शहर में राईड के लिए एकदम अनुकूल है। Okaya Faast F2F को खासतौर पर उन लोगों के डिज़ाइन किया गया है जो किफ़ायती एवं आकर्षक सिटी स्कूटर चाहते हैं।
उपभोक्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतरने वाला यह स्कूटर 800W-BLDC – हब मोटर से पावर्ड है और 60V36Ah (2.2 kWh) Lithium ION – LFP बैटरी से युक्त है, यह सुरक्षा के सर्वोच्च मानकों तथा बैटरी एवं मोटर पर 2 साल की वारंटी के साथ आता है। OKAYA ने खासतौर पर छात्रों, युवा पेशेवरों एवं गृहिणियों को ध्यान में रखते हुए Faast F2F को बाज़ार में उतारा है जो इलेक्ट्रिक वाहनों के अडॉप्शन को बढ़ाने में कारगर होगा।
बेजोड़ परफोर्मेन्स के अलावा OKAYA Faast F2F टेलीस्कोपिक फ्रंट संस्पेंशन और स्प्रिंग लोडेड हाइड्रॉलिक रियर शॉक एर्ब्ज़ाबर्स के साथ के साथ आता है, ये सभी फीचर्स स्कूटर की राईड को स्मूद बनाते हैं। इसके अलावा रिमोट की, सभी ज़रूरी जानकारी के लिए डिजिटल इंस्ट्रुमेन्ट क्लस्टर और स्टाइलिश डीआरएल हैड-लैम्प
और ऐजी टेल लैम्प OKAYA Faast F2F के अन्य शानदार फीचर्स हैं।
Also Read: कोनिका मिनोल्टा ने गो-ग्रीन की पहल कर EV से अपने प्रोडक्ट डिलीवरी किया शुरू
नए लॉन्च किए गए Faast F2F ई-स्कूटर पर बात करते हुए श्री अंशुल गुप्ता, मैनेजिंग डायरेक्टर, ओकाया इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ने कहा, ‘‘ OKAYA Faast F2F के लॉन्च के साथ हमने भारत में सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता के भरोसेमंद ईवी के लिए नए मानक स्थापित किए हैं। विशिष्ट एवं भरोसेमंद सुरक्षा फीचर्स के साथ, हम बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए तैयार हैं। आरामदायक एवं स्टाइलिश OKAYA Faast F2F ऊर्जा प्रभावी स्कूटर है, जिसके साथ उपभोक्ता हमारी सक्षम आफ्टर-सेल्स सेवाओं का लाभ भी उठा सकते हैं। हमें विश्वास है कि यह नया स्कूटर उन लोगों को खूब लुभाएगा जो किफ़ायती दामों पर इलेक्ट्रिक परिवहन की ओर रूख करना चाहते हैं।’
फीचर्स से भरपूर ई-स्कूटर की कीमत रु 83,999 (एक्स-शोरूम) है, यह छह कलर्स- मैटेलिक ब्लैक, मैटेलिक स्यान, मैट ग्रीन, मैटेलिक ग्रे, मैटेलिक सिल्वर और मैटेलिक व्हाईट में उपलब्ध होगा।
Also Read: Rakul Preet Singh ने दिखाया बॉसी अंदाज, ग्लैमरस का तड़का लगाते हुए दिए गजब पोज
OKAYA Faast F2F के मुख्य फीचर्स
o उच्च क्षमता की एलएफपी बैटरी- लम्बी चलने वाले लिथियम-आयन बैटरी के साथ यह स्कूटर उच्च तापमान पर भी बेहतरीन फंक्शनेलिटी और स्टेबिलिटी देता है। इसके अलावा बैटरी 2 साल/ 20,000 किलोमीटर वारंटी के साथ आती है।
o स्मूद अनुभव एवं बेहतर परफोर्मेन्स- अपनी तरह का अनूठा यह स्कूटर 55 kmph की टॉप स्पीड देता है। ऐसे में यह शहर की राईड के लिए परफेक्ट है। जहां अक्सर भारी यातायात की समस्याओं से जूझना पड़ता है। इतना ही नहीं इसके 10 इंच ट्यूबलैस टायर, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन एवं स्प्रिंग लोडेड हाइड्रॉलिक शॉक एर्ब्ज़ाबर उबड़-खाबड़ सड़कों पर भी राईड को आरामदायक बनाते हैं
o बेहतर रेंज के साथ लम्बे समय तक आपका साथ निभाएगा- आज की हमेशा व्यस्त रहने वाली पीढ़ी के लिए बेहतरीन, यह 800 वॉट मोटर और 60V36Ah (2.2 kWh) Lithium ION – LFP बैटरी के साथ आता है। जो 4-5 घण्टे में पूरी तरह से चार्ज हो जाती है। स्कूटर तीन ड्राइविंग मोड्स में आता है- इको, सिटी एवं स्पोर्ट्स, जो शहरी सड़कों के लिए अनुकूल है।
Source : PR
Related Post: Okaya EV ने लॉन्च किया सुरक्षित और वाटर रेज़िस्टेंट ई-स्कूटर Faast F3