गुरुजी सेवा न्यास अस्पताल मैं अफसरों को सहयोग करना है – शिवराज ने किया इशारा

Rishabh
Published on:

इंदौर: प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश में स्वच्छता में नंबर वन इंदौर शहर की तारीफ़ में प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान ने भी तारीफों में कोई कसर नहीं छोड़ी है। CM शिवराज ने इंदौर की तारीफ़ करते हुए कहा कि देश में सफाई में भी इंदौर मिसाल पेश कर रहा है, इतना ही नहीं बाहर से आकर लोग इंदौर से सिख लेते है।

साथ ही CM शिवराज ने इंदौर में बड़ रहे कोरोना मरीजों कि संख्या को लेकर भी चिंता जताई है और लोगों से मास्क,सोशल डिस्टेंसिंग की अपील भी की है, उनका कहना है कि इन सभी नियमो के लागू करने से समाज को कोरोना से लड़ने में भी मदद मिलेगी।

लॉकडाउन को लेकर भी CM ने कहा है कि “में नहीं चाहता कि लॉक डाउन जैसी स्थिती नहीं बने” साथ ही शहर मे माफियाओं के विरुद्ध जारी कार्रवाई में भी उन्होंने कहां कि ‘प्रदेश में माफिया राज चलेगा तो सरकार दिखाएगी सख्ती’

लव जिहाद को लेकर CM ने कहा है प्रदेश में “प्यार तो चलेगा लेकिन लव जेहाद नहीं चलेगा” साथ ही आगे इंदौर की तारीफ़ करते हुए CM ने लॉकडाउन में मजदूरों की सहायता करने पर इंदौर कि जनता की प्रशंसा की है।

अधिकारियो को भी CM शिवरज ने कहां है कि ‘कहा योगदान केसे देना है वो मेने कह दिया है, मैने जो कहा अधिकारियों ने सुन लिया होगा, दोबारा कहने की जरूरत नही होगी’ आगे उन्होंने कहां कि में आज कल इशारे ही करता हूं बाकी काम अपने आप हो जाता है