निर्वाचन में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को दिया जायेगा प्रशिक्षण

Shivani Rathore
Published on:

प्रशिक्षण की तैयारियां पूर्ण

इंदौर 04 अप्रैल 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह के निर्देशन में इंदौर जिले में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। इसी क्रम में निर्वाचन में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को व्यवस्थित रूप से निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने हेतु प्रशिक्षण दिया जायेगा।

प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री सुदीप मीणा ने बताया कि निर्वाचन में संलग्न अधिकारी-कर्मचारियों को चरणवार प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रथम चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम 15, 16, 18 और 19 अप्रैल 2024 को शासकीय होलकर कॉलेज में आयोजित किया जायेगा। जिसमें लगभग 9 हजार अधिकारी-कर्मचारी प्रशिक्षण लेंगे। प्रशिक्षण में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गये दिशा-निर्देश, प्रक्रिया, नियम और अधिनियमों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी जायेगी।