MP

Odisha: DJ पर तेज गाने बजने से मुर्गियों को आया हार्ट अटैक, 63 की मौत

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: November 24, 2021

बालासोर: ओडिशा (Odisha) के बालासोर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां एक व्यक्ति ने अपने पडोसी पर आरोप लगाया है कि उसके यहां शादी में इतनी तेज आवाज में डीजे बनाया गया कि उसकी 63 मुर्गियों (chickens) की मौत हो गई. नीलगिरि पुलिस थाने में दर्ज इस शिकायत में कंडागराडी गांव निवासी पोल्ट्री फार्म के मालिक रणजीत परिंदा ने दावा किया है कि उसकी मुर्गियों की मौत उनके पडोसी द्वारा तेज गान बजाने की वजह से दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई है.

यह भी पढ़े – Corona: स्कूल खुलते ही हुआ कोरोना ब्लास्ट, कई राज्यों में 100 से ज्यादा बच्चे संक्रमित

Odisha: DJ पर तेज गाने बजने से मुर्गियों को आया हार्ट अटैक, 63 की मौत

पोल्ट्री फार्म के मालिक रंजीत परिदा ने कहा कि रविवार रात 11.30 बजे बारात डीजे बैंड के साथ उनके खेत के सामने से गुजरी थी और जैसे ही डीजे उनके खेत के पास पहुंचा तो पोल्ट्री फार्म में मुर्गियां अजीब व्यवहार करने लगीं और इधर उधर भागने लगी. इस दौरान रंजीत परिदा ने बार बार डीजे कम करने का अनुरोध भी किया लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी और 63 मुर्गियों की मौत हो गई.