Numerology 23 October: इन मूलांक वाले जातकों के करियर में आ रहीं बाधाएं होगी समाप्त, प्राप्त होंगे रोजगार के नए साधन, रुके हुए कार्यों को मिलेगी गति

Simran Vaidya
Published on:

Numerology Prediction 23 October: अंक राशिफल में हम बात करेंगे उन मूलांक वाले जातकों की जिन्हें अपने गृह स्वामी से मिलेगा विशेष लाभ और कृपा, जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में होगी तरक्की, साथ ही ग्रहों का मिलेगा दुगुना वरदान। चलिए फिर बात करते हैं। आज के अंक राशिफल अर्थात न्यूमरोलॉजी में वो ऐसे कौनसे मूलांक होंगे जो आज रहेंगे बेहद ज्यादा भाग्यशाली।

मूलांक 1

मूलांक 1 वाले जातकों के लिए आज का दिन अत्यंत शुभ और मंगल सिद्ध होने वाला हैं। आपके जीवन में नई संसाधनों की वृद्धि हेतु कोई बहुत महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट खुद चल कर आपके पास आएगा। जिससे आपके धन संबंधी समस्त झंझट ही समाप्त हो जाएंगे। आज आपको प्रॉपर्टी संबंधी कोई महत्वपूर्ण डील भी आज कंफर्म होती हुई नजर आएगी। आपको खुद पर भरोसा और दृढ़ निश्चय रखते हुए अपने अनेकों संकल्प को सींचते हुए ईमानदारी के साथ आगे बढ़ना हैं।

मूलांक 3

मूलांक 3 वाले जातकों को अपने जीवन के सबसे महत्वपूर्ण हिस्से अर्थात करियर में प्राप्त होगी बड़ी सफलता। जिसके साथ सभी अनसुलझे कैसे सुलझते हुए नजर आएंगे। आज आपके वो भी कार्य पूरे होंगे जिनकी आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। कार्य के साथ साथ अपने कीमती समय को भी बचाते हुए चलें। आपकी दैनिक जरूरतों की वस्तु का होगा बंदोबस्त, जिसके बाद आपको परम सुख की प्राप्ति होगी एवं आपके किसी करीबी से वैचारिक मतभेद संपन्न हो सकते हैं।

मूलांक 6

मूलांक 6 वाले जातकों आज सामाजिक कार्यों में मिलेगी बेहतरीन मान प्रतिष्ठा। जिससे आपका दिल गदगद हो जाएगा। आज आपको व्यर्थ यात्रा पर जाना पड़ सकता हैं। आपका आधे से ज्यादा दिन आज लेखन पठन में व्यतीत होगा। आपके सहकर्मचारी आपके दिमाग और आपकी सफलता के मिसालें देंगे। दफ्तर में आपकी जमकर तारीफ की जाएगी एवं बॉस आपसे अत्यंत प्रसन्न भी होंगे। आज आप किसी भी नए कार्य की अच्छी शुरुआत होगी।