अब आपका मोबाइल होगा और अधिक सुरक्षित, पासवर्ड से भी तगड़ी सिक्योरिटी देगा PassKey, पढ़ें इस खबर में

Share on:

आजकल हम हर चीज में पासवर्ड डालकर रखते है। इसके चलते हमारे डिवाइस की सिक्युरिटी भी रहती है। आपके अकाउंट की सिक्युरिटी के लिए इसको बहुत महत्वपूर्ण माना गया है। बिना इसके नाही आप सोशल मीडिया ओपन कर सकते और न ही नेटबैंकिंग कर सकते हो। वहीं, आपको बता दें आजकल ये एक नया टर्म बहुत चल रहा है, वो ‘Passkey’ है। ऐसा माना जा रहा है की जल्द ही पासवर्ड की जगह ‘Passkey’ लेने वाला है। अब ये Passkey है क्या? चलिए जानते है..

 

यह एक ऐसी key है जो बिना किसी पासवर्ड के कोई भी साइट लॉगिन करने के लिए परमिशन दे देती है। हालांकि ये बायोमेट्रिक बेस्ड सिस्टम है, जिसको अब पासवर्ड के नए विकल्प के लिए देख रहे हैं। सुरक्षा को ज्यादा रखते हुए ‘Passkey’ अपनी टेक्नोलॉजी के तौर पर cryptography का यूज करता है।

‘Passkey’ की सबसे अच्छी बात ये है की हमें इसमें कोई भी कैरेक्टर याद रखने की जरूरत नही होगी। इसमें यूजर्स आसानी से अपनी ‘Passkey’ का यूज करके डिवाइस लॉगिन कर सकते है। वहीं, बता दें कि ‘Passkey’ बनाने के लिए वेब ऑथेंटिकेशन किया जाता हैं।

इस Key में दो स्टेप पब्लिक key और प्राइवेट key आती है। पब्लिक key को वेबसाइट पर स्टोर किया जाता है जबकि प्राइवेट key यूजर के डिवाइस में डाली जाती है। वहीं, बता दें कि यह ‘Passkey’ सिर्फ उन्ही वेबसाइट या फिर एप्स में यूज करते है जिनमे इसका फीचर होता है। या फिर आपके डिवाइस पर सपोर्ट करता हो।

कैसे करते है ‘Passkey’ सेट?

आपको सबसे पहले अपने डिवाइस का लॉक सेटअप करना रहेगा, इसमें आप कोई Pin डालो, फेशियल रिकॉग्निशन या फिंगरप्रिंट सेंसर रहे। इसके बाद साइन इन करने के टाइम पर गूगल क्रोम ऑटो फील फीचर के जरिए यह महसूस करेगा और आपका काम आसान जो जाएगा। पासवर्ड डालने की आपको जरूरत है नहीं पड़ेगी।