अब ट्विटर से भी होगी बंपर कमाई, एलन मस्क लेकर आए ये नया तरीका

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। एलन मस्क ट्विटर अकाउंट में समय-समय पर कई तरह के बदलाव करते रहते है। ऐसे में टि्वटर में अब एक बार फिर बड़ा बदलाव किया है । एलन मस्क ने खुद की कमाई के साथ ही अब अपने यूजर्स की कमाई का जरिया भी लेकर आ गए हैं। आप लोग ट्विटर के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं, क्योंकि अब जल्द ही ट्विटर की तरफ से वेरीफाइड कंटेंट क्रिएटर को पैसे मिलेंगे।

अब इस तरह ट्विटर से करें कमाई
एलन मस्क ने जानकारी देते हुए कहा कि अब ट्विटर के यूजर्स को वेरीफाई अकाउंट होने पर रिप्लाई में दिखने वाले एड्स का पैसा दिया जाएगा। एलन मस्क ने यह बात स्पष्ट कर दिया है कि अब फर्स्ट ब्लॉक में 5 मिलियन डॉलर यानी 41 करोड़ रुपए किए जायेंगे । अभी तक देखा जाता था कि लोग इंस्टाग्राम या फेसबुक से ही कमाई कर पाते थे लेकिन अब एलन मस्क के ट्विटर अकाउंट से भी पैसे की कमाई कर सकते हैं।

इन यूजर्स को मिलेगा फायदा
एलन मस्क ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से जानकारी दी है। उन्होंने इसमें एक शर्त भी रखी है। इसमें केवल उन यूजर्स को ही पेमेंट दिया जाएगा जिनका अकाउंट वेरीफाई होगा। इस अकाउंट पर जो एड्स आएंगे उसका पैसा इन्हें दिया जाएगा। अगर आपका अकाउंट ब्लू टिक वाला है तो आपको आसानी से एड्स का पैसा मिलेगा।

Also Read – फिल्म जगत को तगड़ा झटका, नहीं रहे मशहूर एक्टर मंगल ढिल्लों

एलन मस्क के द्वारा कुछ दिनों पहले ही ब्लू मेंबरशिप लॉन्च की गई थी। ऐसे में अब इन लोगों की कमाई बंपर होगी इसके साथ ही लोग ब्लू टिक पैसे देकर भी ले सकते हैं। इसके बाद अपने वेरीफाई अकाउंट पर एड्स से पैसे कमा सकते हैं।