Advisory for News Channels: अब भड़काऊ हेडलाइन चलाना पड़ेगा भारी! न्यूज़ चैनल्स को मिली चेतावनी

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 23, 2022

Advisory for News Channels नई दिल्ली: बीते दो महीने से कई टीवी चैनलों (TV Channel) पर सिर्फ हिंसा और रूस-यूक्रेन युद्ध की खबरे ही दिखाई जा रही है. ऐसे कई चैनलों की वजह से बीते दिनों यह भी एहसास हुआ कि विश्वयुद्ध भी शुरू होने वाला है. इसी के चलते भारत सरकार ने सैटेलाइट टीवी चैनलों के लिए एडवाइजरी जारी की है. साथ ही हिंसा के मुद्दों पर डिबेट को लेकर भी एतराज जताया है. बता दें कि, इस एडवाइजरी में न्यूज़ चैनलों को प्रसारण मंत्रालय की ओर से सवाल उठाए गए हैं.

यह भी पढ़े – एनिमल के सेट से Leak हुआ Ranbir Kapoor संग इस खूबसूरत एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक, देखें वीडियो

Advisory for News Channels: अब भड़काऊ हेडलाइन चलाना पड़ेगा भारी! न्यूज़ चैनल्स को मिली चेतावनी

दरअसल, सरकार ने टीवी चैनलों से साफ़ कहा है कि कोई भी ऐसी कार्यक्रम प्रसारित नहीं होना चाहिए जिसमें मित्र देशों की आलोचना की गई हो. मंत्रालय की ओर से कहा कि, “रूस-यूक्रेन संघर्ष पर की गई रिपोर्टिंग में झूठे दावे किए गए और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों का गलत हवाला दिया गया. ऐसी हेडलाइंस लगाई गईं जिसका न्यूज से कोई लेना-देना नहीं था.”

यह भी पढ़े – Kareena Kapoor ने शाहिद के साथ बनाए संबंध, प्राइवेट वीडियो वायरल 

24 फरवरी से शुरू हुई ये जंग जिसे रूस ने कथित तौर पर विशेष सैन्य कार्रवाही बताया था अब यूक्रैन को बर्बाद कर चुकी हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक़ अब तक कम से कम 1081 यूक्रेनी नागरिकों ने अपनी जान गंवा दी हैं. वहीं रूस ने भी अब ये स्वीकार किया हैं कि इस युद्ध में अब तक उसके 1351 सैनिक मारे जा चुके हैं. ये जानकारी इंटरफैक्स समाचार एजेंसी द्वारा दी गई.