दिल्ली में अब टिड्डियों का तांड़व, भगाने के लिए इमजेंसी बैठक में लिए अहम फैसले

Share on:

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच आए टिड्डियों का खतरा अभी भी जारी है। जी हां अब ये दल गुरुग्राम तक जा पहुंचा है। जिसके कारण अब दिल्ली की मुसीबते और भी बढ़ गई है। इसी बीच दिल्ली सरकार के विकास मंत्री गोपाल राय ने इमरजेंसी बैठक की।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बैटक के दौरान टिड्डियों से मुक्ति पाने के लिए कई अहम फैसले लिए गए हैं। बताया जा रहा है कि टिड्डियों का बड़ा दल धीरे-धीरे पलवल की तरफ जा रहा है लेकिन उसकी एक छोटी सी टुकड़ी दिल्ली के बॉर्डर के इलाके की तरफ घूम गई है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बैठक में टिड्डियों से निपटने के लिए सरकार ने उन इलाकों में ढोल, ड्रम और डीजे बजाने के निर्देश दिए गए हैं। ये वो तरीके हैं जिनसे टिड्डे भागते हैं। इसके साथ ही वहां केमिकल के छिड़काव के निर्देश दिए गए हैं। वहीं सरकार ने दिल्ली के साउथ, वेस्ट और साउथ वेस्ट जिले के डीएम को हाई अलर्ट रहने को कहा गया है।