अब RTPCR के बिना होगी कोरोना की जांच, नई तकनीक को मिली मंजूरी

Rishabh
Published on:

नई दिल्ली: देशभर में इस कोरोना की दूसरी लहर ने आतंक मचा दिया है, इस साल पिछले के मुकाबले कई गुना ज्यादा लोग न केवल संक्रमित हुए बल्कि कइयों ने अपनी जान भी गवाई है, ऐसे में लोगों के मन में कोरोना का डर काफी ज्यादा है और लोग इसकी जांच के लिए सबसे अधिक अधिक विश्वास आरटी-पीसीआर जांच पर करते है, जिससे पता चलता है कि आप कोरोना पॉजिटिव है या निगेटिव, लें अब एक ऐसी खोज हो चुकी है जिसके लिए आपको RTPCR के बिना पता चल सकेगा आप संक्रमित है या नहीं।

जी हां अब बिना RTPCR के कोरोना की जांच सम्भक है, इसके लिए ICMR ने एक ऐसा उपाय खोज निकाला है जिससे मात्र 3 घंटे में पता चल सकेगा कि आपको कोरोना है या नहीं। बता दें कि इस नई तकनीक में केवल आपको गरारा करके कोरोना संक्रमण के बारे में पता चल जायेगा, और ICMR ने भी इसे स्वीकृति दे दी है।

कैसे होगा टेस्ट-
इस नै तकनीक में एक ट्यूब होगी, जिसमें सलाइन होगा,और व्यक्ति को अपनी कोरोना जांच के लिए केवल दी गई सलाइन को मुंह में डालना होगा जिसके बाद आपको 15 सेकंड तक गरारा करना होगा, और इसके बाद गरारा करने के बाद उसे ट्यूब में थूकना होगा और टेस्टिंग के लिए दे देना होगा। इस नई तार्किंक के खुद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भी तारीफ़ की है और इसे रिमार्कबल इनोवेशन बताया है।