अब 311 एप पर हो सकेगी प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास की बुकिंग, महापौर ने किया शुभारंभ

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा इंदौर शहर को स्वच्छता का सिरमौर बनाने के साथ ही इंदौर शहर को डिजिटल बनाने के उददेश्य से आज ताप्ती परिसर टेªजर फेंटेसी के पास केट रोड में शहर के विभिन्न क्षेत्रो में निर्मित प्रधानमंत्री अवास योजना की विभिन्न इकाईयों में आवास आवंटन एवं बुकिंग का इंदौर 311 एप के माध्यम से करने का शुभारम्भ किया गया।  इस अवसर पर अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, संतोषी गुप्ता, विभागीय अधिकारी-कर्मचारी व क्षेत्रीय रहवासीगण उपस्थित थे।  कार्यक्रम के दौरान ही रहवासी द्वारा इंदौर 311 एप के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास की ऑन लाईन बुकिंग कराई गई।
महापौर भार्गव ने कहा कि स्वच्छ इंदौर को डिजिटल इंदौर बनाने के संकल्प में एक कदम आगे बढ़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में बनने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास का आवंटन पारदर्शी तरीक़े के से हो सभी को समान अवसर मिले इसलिए अब आवास का आवंटन डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म के ज़रिए भी किया जा सकेगा, इसके लिए आप अपने पसंदीदा फ़्लेट्स इंदौर 311 एप के माध्यम से बुक कर सकते है और ख़रीद सकते है, महापौर जी द्वारा शहरवासियों से आग्रह है की आने वाले समय में भविष्य में पीएम आवास योजना का कोई भी फ्लैट ख़रीदने के पहले या उसकी जानकारी के लिये बैठे ही इंदौर 311 एप का उपयोग अवश्य करें।
महापौर द्वारा अधिकारियो के साथ ताप्ति परिसर में निर्मित आवास इकाईयों का अवलोकन किया गया, इस दौरान हितग्राहियों से भी चर्चा की गई।  महापौर जी द्वारा सुदामा नगर क्षेत्र की बस्तियों के रहवासियों को यहां शिफट करने के संबंध में भी अधिकारियो से जानकारी ली गई तथा शिफट करने के पूर्व ही यहां पर पेयजल, सीवरेज लाईन, बिजली व अन्य आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये गये।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहर के विभिन्न स्थानो पर आवास का निर्माण किया गया है, उक्त आवास उच्च गुणवत्ता के साथ ही बाजार मूल्य से कम किम्मत है, जिसके कारण उक्त आवास की लगातार मांग रहती थी, इसको दृष्टिगत रखते हुए, महापौर भार्गव के निर्देशन में शहर के समस्त प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी का संग्रहण कर आवास आवंटन व बुकिंग आदि को इंदौर 311 एप के माध्यम से जोडा गया है, ताकि नागरिको को आवास की बुकिंग, स्थल, क्षेत्र आदि कि विस्तार से जानकारी भी मिल सके और वह अपनी पसंद से उक्त इकाई में आवास का 311 एप के माध्यम से बुकिंग कर, ऑन लाईन ही राशि भी जमा कर सकता है।