अब AI से घर का 39% काम संभव, एक्सपर्ट बोले- दुकानों में इंसानों की कोई जरूरत नहीं लगेगी

anukrati_gattani
Published on:

दुनियाभर को टेक्नोलॉजी ने बिलकुल ट्रांसफॉर्म कर दिया है। इन बदलावों में AI ने बहुत बड़ा किरदार निभाया है। बल्कि हम यह भी कह सकते है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से टेक्नोलॉजी में तेजी आई है। ये निरंतर टेक्नोलॉजी में होते बदलाव से वो दिन अब दूर नहीं जिसकी हमने कल्पना भी नहीं की है। कई ऐसे बदलाव पहले भी हो चुके है, जिससे सभी अचंभित रह गए थे। पर जैसे-जैसे ये नई तकनीक हमारे हाथ लगती है। हम इसको अपने जीवन का हिस्सा बना ही लेते है।

Also Read – Whatsapp पर जल्द आने वाले नए फीचर्स, यूज़र्स एक्सपीरियंस होगा और भी खास

AI एक्सपर्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इस दशक के अंत में दुकानों में इंसानों की जरूरत नहीं लगेगी। वही, जो समय अभी लगता है खरीदारी में, उसमें भी 60 फीसदी तक गिरावट हो जाएगी।

घर के 39% फीसदी खुद AI से 

रोबोट से अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा हम अपनी दुकानें, मॉल की बिलिंग, सिक्योरिटी, सफाई, स्टोरेज जैसे कई महत्वपूर्ण चीजें करवा पाएंगे। अब घर में भी अधिकतर काम हमारे ऑटोमैटिक मशीन के द्वारा किए जाएंगे। विशेषज्ञों की माने तो अब घर 39% झाड़ू-पोछा, बर्तन, कपड़े, खाना बनाना जैसे काम रोबोट करेंगे। लेकिन, अभी बूढ़ों की सेवा में बच्चों का कंपटीशन रोबोट नही कर पाएंगे।

प्राइवेसी को खतरा

AI हमारे कामों को आसान तो करती है, लेकिन प्राइवेसी को भी खतरा उतना ही बना हुआ है। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एकटैरिना हरटॉग ने बताया की इस स्मार्ट टेक्नोलॉजी के समय हमारी प्राइवेसी पर सबसे बड़ा सवाल उठ गया है। क्योंकि एलेक्सा जैसे डिवाइसेज हर बात , हर चीज, को रिकॉर्ड करती है। यह ऑटोमेशन डिवाइसेज हमारी हर एक बात, हर एक एक्टिविटी को रिकॉर्ड कर के रखती है। जिस तरह AI तकनीक दिन ब दिन स्मार्ट हो रही है। वैसे ही हमारे डाटा और प्राइवेसी पर खतरा बढ़ रहा है।