इंदौर में ‘नोटा’ ने रचा इतिहास, आंकड़ा 2 लाख के पार

Shivani Rathore
Published on:

Lok Sabha Election 2024 Result LIVE : इंदौर सीट के लिए हुए लोकसभा चुनाव में इस साल ‘नोटा’ ने नया रिकॉर्ड बना लिया है। बता दे कि इस बार नोटा को इंदौर में रिकॉर्ड तोड़ 2 लाख से भी ज्यादा वोट मिले है, जिसने जीत हासिल करने वाले बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी पर दाग लगा दिया है।

कांग्रेस का दावा सच साबित

गौरतलब है कि इंदौर में नोटा मुहिम छेड़ने के बाद कांग्रेस की तरफ से दावा किया गया था कि इंदौर में “नोटा” (Nota) इस बार नया रिकॉर्ड बनाते हुए इतिहास रचेगा। साथ ही कांग्रेस ने यह भी कहा था कि इंदौर में नोटा को कम से कम दो लाख वोट हासिल करने में कायम रहेगा और एक नया रिकॉर्ड इंदौर में अपने नाम करेगा। कांग्रेस की यह बात सच साबित हुई और इंदौर में नोटा ने वोटों का आंकड़ा दो लाख से पार कर लिया है।

 नोटा (NOTA) के नाम है ये रिकॉर्ड

इससे पहले इंदौर में नोटा को 51,660 वोट मिले तो जो रिकॉर्ड तोड़ था। जानकारी के लिए बता दें कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में ‘नोटा’ को बिहार की गोपालगंज सीट पर सबसे अधिक वोट मिले थे। तब इस क्षेत्र के 51,660 मतदाताओं ने ‘नोटा’ का विकल्प चुना था और ‘नोटा’ को कुल मतों में से करीब 5 प्रतिशत वोट मिले थे।